NATIONAL PENSION SYSTEM (NPS) REGISTRATION ONLINE|| नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन ||

         NATIONAL PENSION SYSTEM (NPS)           REGISTRATION ONLINE  

                     || नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन ||

हेल्लो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में।दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे एक पेंशन योजना NPS (NATIONAL PENSION SYSTEM) के बारे में।दोस्तों ,साथ ही हम जानेंगे की NPS के साथ कौन-कौन जुड़ सकता है और कैसे हम इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


NATIONAL PENSION SYSTEM (NPS) REGISTRATION ONLINE|| नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन ||


दोस्तों ,केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से नई भर्तियों के लिए ( फ़ौज ) को छोड़ कर NPS लागू की थी।दोस्तों ,इसके लागू होते ही नए कर्मचारी पुराने पेंशन स्कीम से बाहर हो गए और सभी NPS में शामिल हो गए। 

दोस्तों ,साल 2009 से अब प्राइवेट कर्मचारियों को भी इस स्कीम के तहत जोड़ दिया गया है।दोस्तों ,नेशनल पेंशन सिस्टम में कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन के साथ साथ सरकार भी NPS में कंट्रीब्यूशन करती है। 

NPS के साथ कौन-कौन जुड़ सकता है:-

दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं की NPS के तहत कौन- कौन जुड़ सकता है। दोस्तों ,NPS में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से 65 साल की होती है ,NPS में जुड़ सकता है। दोस्तों ,NPS में उम्र ,NPS आवेदन जमा कराने की Date के अनुसार होता है। दोस्तों ,NPS के तहत आवासीय एवं प्रवासी दोनों ही इसमें  सकतें हैं। 


दोस्तों ,NPS के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति केवल एक ही NPS ACCOUNT खुलवा सकता है लेकिन वो अटल पेंशन योजना में जुड़ सकता है। 

 दोस्तों ,अटल पेंशन योजना पढ़ने के लिए नीचे CLICK HERE पर CLICK करें।


अटल पेंशन योजना पढ़ने के लिए          CLICK HERE 

दोस्तों ,NPS खाता केवल SINGLE OPERATED ही खोला जा सकता है और इसे संयुक्त रूप या HUF के लिए नहीं खोला जा सकता लेकिन दोस्तों ,हम इसमें नॉमिनी रख सकतें हैं। 

NPS लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें :-

दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं की हम NPS के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे। दोस्तों ,पहले हमें eNPS Portal पर जाना है।दोस्तों ,eNPS Portal पर जाने के लिए NPS CLICK HERE पर क्लिक करें। 

दोस्तों ,जैसे ही हम क्लिक करेंगे eNPS की Portal Open हो जाएगी जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं। 

nps- फोटो:https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html


दोस्तों ,जैसा की आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं यहाँ हमें NATIONAL PENSION SYSTEM पर क्लिक करना हैं। दोस्तों ,यहाँ क्लिक करते ही एक नई पेज Open हो जाएगी। दोस्तों ,यहाँ पर हमें चार option मिलेंगे -

*REGISTRATION 

*CONTRIBUTION 

*TIER II ACTIVATION 

*ANNUAL TRANSACTION STATEMENT ON  MAIL 

दोस्तों ,यहाँ हमें REGISTRATION पर क्लिक कर देना है जिससे हम रजिस्ट्रेशन कर सके। 


nps- फोटो:https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html

दोस्तों ,जैसे ही हम REGISTRATION पर क्लिक करेंगे एक नई पेज OPEN हो जाएगी जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं। 


nps- फोटो:https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html


दोस्तों ,यहाँ हमें पहले NEW REGISTRATION पर क्लिक करना है। NEW REGISTRATION पर क्लिक करने के बाद हमें Applicant Type सेलेक्ट कर लेना है -Individual या फिर Corporate ,उसके बाद Status of Applicant सेलेक्ट कर लेना है -Citizen of India या NRI .

दोस्तों ,उसके बाद हमें बताना है की हम कैसे register करेंगे -आधार Offline Ekyc के साथ या pan नंबर के साथ। दोस्तों यहाँ हमें वही मोबाइल नंबर देना है जो हमारा आधार कार्ड के साथ लिंक है ,यहाँ हमें एक चार character का share कोड generate करना होगा जिसके लिए हमें आधार linked मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जिस पर otp आएगा और हम share कोड generate करेंगे। 

दोस्तों उसके बाद हम account type सेलेक्ट कर लेंगे -Tier I या Tier I &Tier II ,दोनो में से जो हम सेलेक्ट करना चाहते हैं सेलेक्ट कर लेंगे। 

दोस्तों ,अब हमें आखरी का आधार नंबर enter करना है ,उसके बाद हमें आधार offline e-kyc xml file upload करना है उसके लिए हम click here पर क्लिक करके 4 character का share कोड generate कर लेंगे और xml file upload कर लेंगे। 

दोस्तों ,उसके बाद हम character का share कोड paperless offline e-kyc का enter कर लेंगे जो हमने create किया था और अंत में continue पर click कर देंगे।दोस्तों ,continue पर क्लिक करते ही एक नई पेज open हो जाएगी। 



nps- फोटो:https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html


दोस्तों ,यहाँ हमें personal Details ,contact details ,बैंक और दूसरे details ,नॉमिनी details के बाद अपने documents ,फोटो और हस्ताक्षर upload कर लेने हैं। 

दोस्तों ,उसके बाद हमें payment details बतानी है। दोस्तों ,सभी details  भरने के बाद generate acknowledgement number पर क्लिक कर देना है captca enter करने के बाद। 


nps- फोटो:https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html



दोस्तों, यहाँ हमारा acknowledgement नंबर generate हो जायेगा ,फिर हमें अपना रजिस्ट्रेशन details check करने के बाद submit कर देना है।दोस्तों ,उसके बाद हमारा PRAN नंबर generate हो जायेगा। 

दोस्तों , जब acknowledgement,रजिस्ट्रेशन details ,PRAN generated ,esign रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,process complete सभी green मतलब हरा हो जाये तब हमारा रजिस्ट्रेशन complete हो जायेगा और हम अपने PRAN नंबर के साथ लॉगिन करके अपना contribution check भी कर सकते हैं। 

दोस्तों ,अंत तक ये पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। दोस्तों ,अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो दूसरों को भी शेयर करें जिससे ये महत्वपूर्ण जानकारी दूसरों को भी मिल सके। दोस्तों ,अधिक जानकारी के लिए आप मेरे YouTube चैनल को Subscribe कर लें। 

धन्यवाद। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form