PM UJJWALA YOJANA || प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ||

PM UJJWALA YOJANA 

|| प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ||

हेलो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में।दोस्तों ,इस पोस्ट में आज हम पढ़ेंगे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या होता है ,इसके क्या-क्या लाभ है ,इसका क्या उद्देश्य है और इसके लिए हम कैसे आवेदन कर सकते हैं।दोस्तों ,केंद्र सरकार ने इस LOCKDOWN में 3 महीने का सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है।

PM UJJWALA YOJANA || प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ||

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या होता है?

दोस्तों , अब हम जान लेते हैं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या होता है। दोस्तों ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्वच्छ ईंधन ,बेहतर जीवन के नारे साथ आरंभ किया गया था। दोस्तों ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन मिलता है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उद्देश्य:-
दोस्तों ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले इंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना। इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है भी है।

pm ujjwala yojana -फोटो :https://pmuy.gov.in/ 


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें:-

दोस्तों ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रसोई गैस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपके पास बीपीएल गरीबी रेखा का कार्ड होना आवश्यक है।जिनको योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन चाहिए उन्हें योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा कराना होगा।

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ➥  CLICK HERE 

दोस्तों ,फॉर्म में हमें आवेदक का नाम ,जन्म तिथि ,रसोई गैस कनेक्शन के लिए पता ,मोबाइल नंबर ,18 वर्ष से ज्यादा उम्र के परिवार के सदस्यों की जानकारी आधार कार्ड नंबर के साथ अंकित करना है तथा उनका आधार कार्ड भी संलग्न करना है साथ ही हमें आवेदक के साथ क्या रिश्ता है इसकी भी जानकारी प्रदान करनी है। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता खोलने के लिए पढ़ें ➥                CLICK HERE 

दोस्तों ,उसके बाद हमें आवेदक का आधार कार्ड की जानकारी देनी है जैसे की आधार कार्ड का नंबर ,आधार कार्ड में नाम साथ ही आवेदक का आधार कार्ड भी फॉर्म के साथ संलग्न करना है। 

➤दोस्तों ,उसके बाद हमें बैंक खाते का विवरण देना है। यहाँ हमें बैंक खाते में नाम ,बैंक का नाम ,शाखा का नाम ,IFSC कोड ,बैंक खाता संख्या अंकित करना है। 

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड KCC की जानकारी के लिए  ➥                CLICK HERE

➤दोस्तों ,उसके बाद हमें राशन कार्ड की जानकारी प्रदान करनी है। यहाँ हमें राशन कार्ड कहाँ जारी किया गया है उस राज्य का नाम ,राशन कार्ड संख्या अंकित करना है। 

➤दोस्तों ,उसके बाद हमें उपकरण चयन करना है -14.2 किलो सिलिंडर  या 15 किलो सिलिंडर। दोस्तों ,यहाँ हमें ये भी चयन करना है की हमें एलपीजी स्टोव चाहिए की नहीं। 

➤दोस्तों ,उसके बाद घोषणा पत्र भरना है और अंत में घोषणा करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर करने हैं और फॉर्म को एलपीजी वितरक को जमा कर देना है।  



pm ujjwala yojana -फोटो :https://pmuy.gov.in/ 


महत्वपूर्ण जानकारी :-

दोस्तों ,अब हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जान लेते हैं जैसे कि एप्लीकेशन फॉर्म जमा कराने के समय महिलाओं को सभी परिवार वालों के पूरा एड्रेस डिटेल ,जन धन बैंक के अकाउंट नंबर और आधार नंबर देना होता है ।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जानकारी के लिए  ➥                CLICK HERE


दोस्तों ,इस योजना के तहत हम EMI लोन के जरिए भी एलपीजी की पहली रिफिल या स्टोव या दोनों ले सकते हैं।दोस्तों ,EMI का जो पैसा होगा वह हमरे सब्सिडी से काट लिया जाएगा जब हम एलपीजी सिलिंडर भरवाएंगे ,इसके लिए हमें एक शपथ पत्र भरना होगा। 

➤दोस्तों ,यहाँ हमें उपभोक्ता का विवरण देना ,एलपीजी की पहली रिफिल या स्टोव ,दोनों लेने हैं EMI लोन के जरिए उसका विवरण देना है।उसके बाद घोषणा पत्र भरना है और अंत में घोषणा करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर करने हैं। दोस्तों ,इस फॉर्म को भी हमें एलपीजी वितरक के पास ही जमा करना है। 

रिफिल / एलपीजी स्टोव EMI पर लेने के लिए शपथ पत्र डाउनलोड करें ➥ CLICK HERE 


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पढ़ने के लिए ➥     CLICK HERE 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभ:-


दोस्तों ,इस योजना के आने से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।

➤जंगलों की कटाई कम होगी जिससे वातावरण स्वस्थ एवं साफ रहेगा

➤इस योजना के शुरू होने से कम प्रदूषण फैलेगा।

➤छोटे बच्चों की स्वास्थ्य की समस्या भी कम होगी।

➤इस योजना के प्रारंभ होने से खाने पर धुएं के असर से मृत्यु में कमी होगी तथा अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

दोस्तों ,इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो दूसरों को भी शेयर करें जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी दूसरों को भी मिल सके। दोस्तों ,अधिक जानकारी के लिए आप मेरे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं। 

धन्यवाद। 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form