How to download aadhar card Without OTP || आधार कार्ड बिना OTP के कैसे डाउनलोड करें




हेल्लो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में।दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड या फिर इ-आधार बिना ओटीपी के भी डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं आधार कार्ड हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है बच्चे के एडमिशन ,गैस सिलिंडर के कनेक्शन ,गैस सिलिंडर की सब्सिडी ,जीवन प्रमाण पत्र से लेकर सरकार की सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए या तो हमारे पास आधार कार्ड होना चाहिए या किसी अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ आधार लिंक होना अति आवश्यक है। दोस्तों आधार कार्ड न केवल व्यक्ति के पहचान पत्र का काम करता है साथ ही एड्रेस प्रूफ का भी एक जरिया है।


दोस्तोंं ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहींं है तब भी आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं की हम में से काफी लोगों का या तो मोबाइल नंबर खो जाता है या मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ होता है और जब भी हम अपना आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमसे OTP माँगा जाता है ,जो हम Enter नहीं कर पाते हैं क्यों की आधार लिंक मोबाइल नंबर हमारे पास नहीं होता है। दोस्तों आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड या फिर इ-आधार बिना ओटीपी के भी डाउनलोड कर सकते हैं अपने चेहरे (FACE AUTHENTICATION) से।


दोस्तोंं ,इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा ▼
आधार कार्ड या फिर इ-आधार बिना ओटीपी अपने चेहरे (FACE AUTHENTICATION) से के डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ▶️ यहाँ क्लिक करें


दोस्तों ,यहाँ क्लिक करने के बाद uidai की आधार डाउनलोड करने की पोर्टल open हो जाएगी ,यहाँ आपको आधार डाउनलोड करने के लिए तीन विकल्प मिलते हैं -
1 .आधार नंबर
2 .EID नंबर (Enrollment ID)
3 .Virtual ID








दोस्तों ,इनमे से किसी एक की मदद से हम अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की आप ऊपर ▲ देख सकते हैं यहाँ हमें आधार नंबर enter करना है फिर कॅप्टचा कोड एंटर करना है उसके उपरांत हमें Face Auth पर क्लिक कर देना है। दोस्तों Face Auth पर क्लिक करते ही Face Auth Instructions पेज ओपन हो जाएगी।





दोस्तों ,यहाँ हमें बताया गया है की Face Auth के लिए उचित light होना अति-आवश्यक है ,साथ ही अपना चेहरा स्थिर रखना होगा जिससे face Capturing अच्छे से हो सके इनके अलावा हमें Browser को camera device use करने के लिए अनुमति देना होगा जिससे हमारे फ़ोन का कैमरा हमारे चेहरे को capture कर सके।


दोस्तों ,OK पर क्लिक करने के बाद हमारा face capture हो जायेगा। face capturing के बाद हमसे survey का जवाब देने को कहा जायेगा ,दोस्तों यहाँ आप अपने हिसाब से जवाब देने के बाद Verify and Downlaod पर क्लिक करें ,यहाँ क्लिक करने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा।

दोस्तों आपका आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है इसका पासवर्ड आपके नाम के शुरू के चार अक्षर एवं आपके जन्म का साल होता है जैसे मान लीजिये आपका नाम रवि है और आपका जन्म का साल 1996 है तो आपका पासवर्ड होगा RAVI1996


दोस्तों ,अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो मेने इस पर वीडियो बनाया हुआ है आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते हैं





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form