Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम की महत्वपूर्ण जानकारी

Pradhanmantri Svanidhi Scheme 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम की महत्वपूर्ण जानकारी


हेलो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में। दोस्तों ,इस कठिन घड़ी में हमारी जरूरत के सभी सामान हमारे घरों तक पहुंचाने वाले पथ विक्रेताओं मतलब रेहड़ी वालों ,गली-गली घूम कर सामान बेचने वाले ,सड़क किनारें स्टॉल पर हमारे जरुरत की वस्तुएं बेचने वालों के लिए केंद्र सरकार ने एक माइक्रो क्रेडिट सुविधा का ऐलान किया है -प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना । दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है ,इसके लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है, इसके अंदर कितना लोन मिल सकता है ,इस योजना के लिए कैसे अप्लाई / आवेदन करें और इस योजना के क्या-क्या लाभ हैं।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है ?
दोस्तों ,पहले हम जान लेते हैं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम क्या होता है। दोस्तों यह योजना केंद्र सरकार की एक माइक्रो क्रेडिट सुविधा है। दोस्तों , केंद्र सरकार के द्वारा इस कठिन परिस्थिति में पथ विक्रेताओं / रेहड़ी वालों को अपनी आजीविका और रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए एक माइक्रो क्रेडिट सुविधा मुहैया कराई गई है।

 
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिल सकता है?
दोस्तों ,इस योजना के अंतर्गत योग्य पथ विक्रेताओं को 10,000 रुपए तक का लोन दिया जाता है वो भी बिना कोई गारंटी और कम ब्याज दर पर। दोस्तों ,साथ ही समय पर लोन के 12 इएमआई जमा करने पर उन्हें अधिक लोन भी मिल सकता है और साथ ही 7 % की सब्सिडी भी मिलेगी। दोस्तों,इस स्कीम का कार्यकाल मार्च ,2022 तक होगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?
दोस्तों ,इस योजना में वे लोग जो गली-गली घूम कर ,फुटपाथ / रास्ते पर अपना सामान बेचते हैं जैसे की सब्जियां ,फल ,चाय ,पकोड़े, ब्रेड, अंडे ,कपड़े ,पुस्तकें ,खिलौंने। दोस्तों ,साथ ही नाई की दुकान ,मोची ,लॉन्ड्री ,पान की दुकान का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले से यही काम कर रहे थे वे सभी इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तों,इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपका एकाउंट आधार से लिंक होना अति-आवश्यक है साथ ही आपका आधार मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए।दोस्तों ,इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने आधार लिंक एकाउंट नंबर का विवरण देना होगा साथ ही आपको बताना होगा कि आपके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट है या नहीं। दोस्तों ,kyc के लिए आप आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र और मनरेगा कार्ड दिखा सकते हैं।

दोस्तों ,साथ ही आपको वेंडिंग कैटेगरी बतानी होगी कि आप कौन सी वेंडिंग कैटेगरी में आते हैं जिसके अंतर्गत आपको डाक्यूमेंट्स प्रोवाइड करने होंगे। 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवेदन / अप्लाई कैसे करें ?
दोस्तों ,आप इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई / आवेदन कर सकते हैं ,आपको पहले प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको अप्लाई फॉर लोन (Apply for Loan ) पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है। यहाँ आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर लिखना है ,i am not a robot को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद Request otp पर क्लिक कर देना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे एंटर कर देना है और verify OTP पर क्लिक कर देना है जिससे मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा। 

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


दोस्तों ,मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाने के बाद आपको अपनी वेंडिंग केटेगरी बतानी है। आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद एक नयी पेज ओपन होगी जहाँ आपको वेंडिंग केटेगरी सेलेक्ट करना है जहाँ आपको बताना है की आप कौन से वेंडिंग केटेगरी के अंदर आते हैं। 
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए ➡️     यहाँ क्लिक करें 

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत वेंडिंग केटेगरी चार प्रकार के हैं -

1 . जिनके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड है ULB का।  

2 . जिनका नाम सर्वेक्षण विक्रेता की सूची में है पर जिनके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड नहीं है। 

3 . वे लोग जो शहरी विक्रेता है लेकिन जिन्हें सर्वेक्षण में शामिल नहीं किया गया या जो लोग वेंडिंग का काम सर्वे के बाद शुरू किए हैं और जिनके पास यूएलबी और टाउन वेंडिंग कमिटी का सिफारशी पत्र है। 

4 .जो आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और समीप शहरों में आकर बिक्री कार्य करते हैं और जिनके पास यूएलबी और टाउन वेंडिंग कमिटी का सिफारशी पत्र है।

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


दोस्तों ,वेंडिंग केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है यहाँ क्लिक करते ही एक नयी पेज ओपन होगी जहाँ आपको अपना आधार कार्ड का नंबर वेरीफाई करवाना है। यहाँ आपको आधार नंबर enter करना है और फिर i am not a robot को सेलेक्ट कर लेना है फिर Verify पर क्लिक कर देना है।  

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


दोस्तों ,आधार नंबर verify करने के बाद नयी पेज ओपन होगी यहाँ आपको अपनी सारी डिटेल भरनी है जैसे की पर्सनल इनफार्मेशन ,केवाईसी डाक्यूमेंट्स ,फैमिली मेंबर की जानकारी ,परमानेनेट एड्रेस तथा स्थायी पता ,वेंडिंग एक्टिविटी ,लोकेशन / एरिया ऑफ़ वेंडिंग ,एवरेज मंथली सेल्स ,उसके बाद आपको अपने आधार लिंक अकाउंट नंबर की जानकारी देनी है जैसे कि आपका अकाउंट नंबर क्या है आपका अकाउंट नंबर कौन से बैंक में है बैंक का ब्रांच कौन सा है ifsc कोड क्या है इत्यादि।  

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


दोस्तों ,उसके बाद आपको बताना है की आपने डिजिटल पेमेंट के लिए QRCODE अपने दुकान पर लगाया है की नहीं।दोस्तों उसके बाद आपको बताना है कि आपका पहले से कहीं लोन है या नहीं अगर आपका लोन कहीं और नहीं चल रहा हो तो आपको यह जानकारी देने की जरूरत नहीं है। 

दोस्तों इसके बाद आपको बताना है कि आपको इस योजना के तहत कितने लोन की जरूरत है दोस्तों आपको यहां 10,000 रुपए ही भरने हैं क्योंकि इस योजना के अंतर्गत आपको 10,000 रुपए तक का ही लोन मिल सकता है। दोस्तों ,यह सब जानकारी देने के बाद आपको बताना है की क्या आप कोई सरकारी योजना का लाभ पहले से उठा रहे हैं या नहीं उस सरकारी योजना को सेलेक्ट करने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है। 

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


 इसके बाद आपको सिलेक्ट करना होगा कि आप 10,000 रुपए का लोन कहां से लेना चाहते हैं -

1. मार्केटप्लेस के अंतर्गत आने वाले कोई भी बैंक आपको लोन दे सकता है या 

2. फिर आप एक अपना प्रिफर्ड लेंडर खुद चुनना चाहते हैं अगर आप खुद सेलेक्ट करेंगे तो आपको वही बैंक लोन देगी जिसे आपने चुना है या सेलेक्ट किया है मान लीजिए कि आप इलाहाबाद बैंक से लोन अप्लाई करते हैं तो आपको इलाहाबाद बैंक ही लोन देगा। 

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


दोस्तों ,यहां पर आपका एप्लीकेशन सिर्फ इलाहाबाद बैंक की वही ब्रांच ही देख सकता है जिसे आपने लोन के अप्लाई किया है। इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन सिलेक्ट कर लेना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।  दोस्तों ,सबमिट पर क्लिक करते ही आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा आप एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

Pradhanmantri Svanidhi Yojana 2020 ||प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / स्कीम  की महत्वपूर्ण जानकारी
pm svanidhi-फोटो :https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ :-
दोस्तों ,इस योजना के अंतर्गत 10000 रुपए का लोन 1 साल के अवधि के लिए दिया जाएगा और अगर आप अपने 12 इएमआई समय से पहले या समय पर भर देते हैं तो आपको 7 % की सब्सिडी भी मिलती है।समय से पूर्व  भुगतान  करने पर सब्सिडी की स्वीकार्य राशि एक बार में ही जमा कर दी जाएगी।यदि आप समय पर सभी 12  ईएमआई का भुगतान कर देते हैं तो आपको ब्याज सब्सिडी राशि के रूप में लगभग 400 रुपए प्राप्त होंगे । दोस्तों ,साथ ही इसमें इस योजना में डिजिटल पेमेंट को तवज्जो दी गई है ,अगर आप डिजिटल पेमेंट करवाते हैं तो आपको 50 रुपए से 100 रुपए तक की कैशबैक भी मिल सकता है। 

➡️पहले 50 डिजिटल पेमेंट करवाने पर आपको 50 रूपए

➡️अगले 50  डिजिटल पेमेंट करवाने पर अतिरिक्त 25 रूपए

➡️और अगले 100 डिजिटल पेमेंट करवाने पर अतिरिक्त 25 रूपए

25 रूपए से अधिक की प्रत्येक डिजिटल पेमेंट की गिनती की जाएगी। 

अगर आप डिजिटल लेनदेन से परिचित नहीं है तो आपको इसे सिखाने में सहायता की जाएगी आपको एक डेबिट कार्ड और वेंडिंग स्टॉल पर एक क्यूआर कोड भी प्रदान किया जाएगा और साथ ही आपको एजेंट आपसे संपर्क करके और आपको डिजिटल लेनदेन सिखाने में आपकी सहायता करेंगे। 

दोस्तों आपको इस योजना के लिए कोई भी कॉलेटरल देने की जरूरत नहीं है मतलब आपको इस योजना में बिना गारंटी के ही लोन मिल सकता है बशर्ते आप इस योजना के योग्य हो।

दोस्तों मैंने प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम पर एक वीडियो बनाया हुआ है आप अधिक जानकारी के लिए वीडियो के माध्यम से भी इस योजना के बारे में जान सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे क्लिक करना पड़ेगा


यह भी पढ़े :-
बुढ़ापा पेंशन के लिए कैसे अप्लाई करें➡️ click here 
PAN CARD के लिए ONLINE APPLY करें➡️click here 
आधार कार्ड बिना OTP के कैसे डाउनलोड करें➡️  click here 
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ➡️ click here 
उमंग ऐप की पूरी जानकारी➡️   click here 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना➡️   click here 
प्रधानमंत्री जनधन खाता क्या होता है➡️  click here 
नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन➡️  click here 
अटल पेंशन योजना ➡️   click here
pmsby & pmjdy   ➡️ click here 



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form