Editors Choice

5/recent/post-list

Sovereign Gold Bond Scheme || SGB 2020 में इन्वेस्ट करना कितना फायदेमंद और भी महत्वपूर्ण जानकारी

Sovereign Gold Bond Scheme 2020  || में Invest करना कितना फायदेमंद और भी महत्वपूर्ण जानकारी 

हेल्लो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में। दोस्तों ,क्या आप जानते हैं आप गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करके अच्छा खासा ब्याज भी कमा सकतेे हैं। दोस्तों ,भारत सरकार ने फिजिकल गोल्ड की डिमांड में कमी लाने के लिए नवंबर 2015 में गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू की थी । 

गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश है बेहतर :-
दोस्तों ,निवेश के लिए गोल्ड बॉन्ड स्कीम अच्छा विकल्प है। दोस्तों ,SGB के अनुसार आप  999 % गुणवत्ता वाले सोने का बॉन्ड खरीदते हैं इसलिए गोल्ड बॉन्ड की क्वालिटी के साथ-साथ उसकी सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको गोल्ड बॉन्ड के लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता।

दोस्तों ,आपको फिजिकल गोल्ड को रखने के लिए लॉकर इत्यादि का खर्च करना पड़ता है जो कि गोल्ड बॉन्ड में ऐसा नहीं होता है।दोस्तों गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति मिनिमम 1 ग्राम सोना खरीद सकता है। किसी एक फाइनेंशियल ईयर में एक व्यक्ति ,हिंदू अन डिवाइडेड फैमिली (HUF ) अधिकतम 4 किलो सोना खरीद सकता है। दोस्तों ,साथ ही ट्रस्ट जैसे संगठन 20 किलो तक सोना खरीद सकते हैं।दोस्तों ,जब भी हम गोल्ड बॉन्ड लेते हैं तो हमें सर्टिफिकेट ऑफ होल्डिंग मिलता है। दोस्तों ,रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड बॉन्ड बेचने से 2 दिन पहले गोल्ड की प्राइस जारी करता है।

दोस्तों ,गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आखरी ब्याज बैंक के अकाउंट में  मैच्योरिटी पर प्रिंसिपल के साथ आती है। दोस्तों , गोल्ड बॉन्ड आप नेशनलाइज्ड बैंक ,शेड्यूल प्राइवेट बैंक ,शेड्यूल फॉरेन बैंक ,डेजिग्नेटिड पोस्ट ऑफिस ,स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ही बेचने के लिए योग्य होते हैं। अतः आप इन सभी बैंको में जा कर गोल्ड बॉन्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं । 

 गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ब्याज :-
दोस्तों ,साथ ही आपको सोने पर 2.50% की सालाना दर से ब्याज भी मिलता है।दोस्तों ,इस स्कीम में ब्याज सेमी एनुअली क्रेडिट होती है।दोस्तों ,अगर आपको साल में 8000 ब्याज मिलता है तो आपको 6 महीने में 4000 ब्याज मिलेगा। दोस्तों ,आप कुछ कमर्शियल बैंक की वेबसाइट से इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं ।दोस्तों ,ऑनलाइन अप्लाई करने वाले और डिजिटल माध्यम से पेमेंट करने वाले को प्रति ग्राम के हिसाब से ₹50 की छूट मिलती है। आरबीआई के मुताबिक ऐसे इन्वेस्टर के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत ₹50 प्रति ग्राम कम रखी जाती है । 

गोल्ड बॉन्ड स्कीम कब बंद करवा सकते हैं:-
दोस्तों ,गोल्ड बॉन्ड 8 वर्ष के बाद में Mature होती है। दोस्तों ,आपको 8 वर्ष के बाद उस समय के सोने के मूल्य के अनुसार पैसा मिलता है या लौटा दिया जाएगा। आप पांचवे ,छठे ,सातवें वर्ष में निर्धारित समय पर अपने गोल्ड बॉन्ड वापस देकर अपना पैसा ले सकते हैं। दोस्तों , इस बांड को भारत सरकार की ओर से आरबीआई जारी करता है। 

गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए योग्यता :-
दोस्तों ,गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्वाइंट होल्डिंग भी उपलब्ध होता है साथ ही आप अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नाम पर भी गोल्ड बांड खरीद सकते हैं। दोस्तों ,18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का एप्लीकेशन उसके gurdian ही दे सकते हैं।

दोस्तों ,इसमें केवाईसी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड जरूरी होता है ,पैन कार्ड के बिना आप गोल्ड बांड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। दोस्तों ,गोल्ड बॉन्ड केवल भारत देश के निवासी ही अप्लाई कर सकते हैं या इस बॉन्ड  के योग्य इन्वेस्टर है।दोस्तों ,गोल्ड बॉन्ड स्कीम में नॉमिनेशन फैसिलिटी मिलती है।

दोस्तों ,हम गोल्ड बॉन्ड की स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं ,साथ ही हम गोल्ड बॉन्ड को किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं लेकिन उन्हें जो गोल्ड बॉन्ड के लिए योग्य होते हैं। 

यह भी पढ़े :-

PAN CARD के लिए ONLINE APPLY करें➡️click here 
आधार कार्ड बिना OTP के कैसे डाउनलोड करें➡️  click here 
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ➡️ click here 
उमंग ऐप की पूरी जानकारी➡️   click here 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना➡️   click here 
प्रधानमंत्री जनधन खाता क्या होता है➡️  click here 
नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन➡️  click here 


Post a Comment

0 Comments