How to stop people adding you to whats app groups

 



हेल्लो दोस्तों ,क्या आप whatsApp ग्रुप से परेशान हैं और चाहते हैं की कोई बिना आपके इज्जाजत आपको whatsapp ग्रुप में Add ना कर सके तो आप ये पोस्ट अंत तक पढ़ें। दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में। दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की कैसे आप Whatsapp ग्रुप में add होने से बच सकते हैं या दूसरों को Whatsapp ग्रुप में Add करने से रोक सकते हैं। 

दोस्तों जैसा  की आप जानते ही होंगे की कई सारे लोग आपको बिना आपसे पूछे आपको किसी भी Whatsapp ग्रुप में Add कर देते हैं और इन अनचाहे ग्रुप से परेशान होकर आप उस ग्रुप को ही Delete कर देते हैं लेकिन अब ऐसे लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे और आपसे बिना पूछे किसी भी ग्रुप में Add नहीं कर पाएंगे। दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें मैं आपको STEP -BY -STEP बताऊंगा की कैसे आप ऐसा कर सकते है  ............. 

*How to Stop Someone to Add You In WhatsApp Group तो चलिए जानते हैं 

1 .पहले आपको अपना WhatsApp Open करना है यहाँ आपको 3 dots दिख रहा होगा ऊपर की तरफ यहाँ आपको क्लिक करना है .......




2 .फिर आपको settings  पर क्लिक करना है ........





3 .अब आपको WhatsApp में Account का ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप देख सकते हैं .........





4 .दोस्तों अब आपको Privacy का option दिख रहा होगा यहाँ पर क्लिक करना है ........




5 जिसा की आप देख सकते हैं यहाँ आपको Groups पर क्लिक करना है.......




6 .Groups पर क्लिक करने के बाद आपको तीन option दिखेंगे।यहाँ आपको MY CONTACTS EXPECT ...मतलब तीसरे Option को select करना है और DONE पर क्लिक कर देना है। दोस्तों ऐसा करने के बाद कोई भी बिना permission के आपको किसी भी WhatsApp ग्रुप में Add नहीं कर सकता है।  .......



दोस्तों अब तो आपको पता चल ही गया होगा की कैसे आप दूसरों को रोक सकते हैं जिससे वे आपको किसी WhatsApp Group में Add ना कर सके।दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो और आपके काम आया हो तो Please दूसरों को शेयर कर दीजिए और कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे COMMENT करके जरूर बताइए। 

Thank You 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form