How to open fd and rd account in punjab sind bank

Fixed Deposit फिक्स्ड डिपाजिट और Recurring Deposit रेकरिंग डिपाजिट खाता पंजाब सिंध बैंक में कैसे खुलवाए ?

 psb fd 2021,psb fd ,open fd in psb ,psb rd ac 2021,psb में fd ac कैसे खुलवाए ,पंजाब सिंध बैंक में fixed deposit अकाउंट कैसे खुलवाए ,punjab sind bank fdr ac ,punjab sind bank reccuring deposit account ,psb fixed deposit account ,psb fdr rd account ,psb fd rd accountपंजाब सिंध बैंक आवर्ती जमा खाता ,punjab sind bank rd account ,पंजाब सिंध बैंक सावधि जमा खाता,punjab sind bank fdr account,apply online for punjab sind bank fixed deposit account,apply online for punjab sind bank reccuring deposit account...

हेलो दोस्तों आज में आपको इस पोस्ट के माधियम से बताने वाला हूँ की कैसे आप पंजाब सिंध बैंक में fixed deposit सावधि जमा खाता एवं reccuring deposit आवर्ती जमा खाता खुलवा सकते हो।psb fd rd account ..




पंजाब एंड सिंध बैंक भारत सरकार का उपक्रम ,आप पंजाब एंड सिंध बैंक से जुड़ कर सरकारी बैंक के सभी लाभ उठा सकते हो जैसा आपको दूसरे सभी सरकारी बैंक में मिलता है। पंजाब एंड सिंध बैंक में आप अपना बचत खाता खुलवा सकते हो ,सावधि जमा खाता और आवर्ती जमा खाता खुलवा सकते हो ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,सुरक्षा बीमा योजना के साथ अटल पेंशन योजना ,सुकन्या समृद्धि खाता ,पीपीफ खाता खुलवा सकते हो।psb fd rd account ..

 

साथ ही साथ आप पंजाब एंड सिंध बैंक से गोल्ड लोन gold loan ,vechicle loan कार / बाइक के लिए लोन ,हाउसिंग लोन housing loan ,एजुकेशन लोन education loan ,मुद्रा लोन mudra loan के लिए आवेदन कर  सकते हो जिसपे आपको बहुत ही कम ब्याज देना होता है ,अभी पंजाब सिंध बैंक " हमसे सस्ता कोई नहीं "के साथ लोन दे रहा है आप पंजाब सिंध बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर या अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पता कर सकते हो। psb fd rd account ..

पंजाब एंड सिंध बैंक सावधि जमा खाता और आवर्ती जमा खाता कैसे खुलवाए ?

पंजाब एंड सिंध बैंक में आप सावधि जमा खाता और आवर्ती जमा खाता दोनों ही खुलवा सकते हो। खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पंजाब एंड सिंध बैंक के ब्रांच में जाना होगा जहां आपको सावधि जमा खाता और आवर्ती जमा खाता का फॉर्म भरना होगा साथ ही आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी भी जमा कराना होगा। psb fd rd account ..

इसके साथ आपको अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे जिससे आपका खाता खुल सके। psb fd rd account ..

सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी के लिए           यहाँ क्लीक करें 

एफडी और आर डी खाता सावधि जमा खाता और आवर्ती जमा खाता खुलवाने के समय में आप इस खाते में नॉमिनी भी बना सकते हैं बशर्ते नॉमिनी की उम्र 18 साल हो अगर नॉमिनी की उम्र 18 साल से कम होगी तो आपको नॉमिनी के लिए एक और गार्जियन रखना होगा जब तक नॉमिनी की उम्र 18 साल तक नहीं हो जाती। psb fd rd account ..

Recurring Account ( रेकरिंग अकाउंट ) का नियम :

RD ACCOUNT ऑडी खाते ( रेकरिंग खाता ) ( आवर्ती जमा खाता ) में आपको हर महीने कुछ राशि जमा कराना पड़ता है ,और maturity के समय आपको इंटरेस्ट सहित पूरा पैसा मिल जाता है। जैसे अगर आप आर डी खाता 1 साल के लिए 2000 रुपए से खुलवाते हैं तो आपको हर महीने 2000 रुपए जमा कराने पड़ते हैं ,जब तक आपका आर डी खाता mature नहीं हो जाता। आर डी खाता mature होने के बाद आपको ब्याज के साथ पैसे मिलते हैं जो आप नगद भी ले सकते हैं या फिर आप उसे अपने बचत खाते में भी जमा करवा सकते हैं। psb fd rd account ..

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए          यहाँ क्लीक करें 

आप चाहे तो ब्याज निकालकर बचे हुए सभी रुपयों का एफडी भी करवा सकते हो इन दोनों पर ही आरडी तथा एफड पर आपको 5.05 % परसेंट का ब्याज मिलता है और अगर आप की उम्र 60 साल या 60 साल से अधिक है तो आपको पचास परसेंट और ज्यादा ब्याज मिलता है। मतलब आपको 5.55 % परसेंट ब्याज मिलेगा। psb fd rd account ..

JOINT FD ACCOUNT / RD ACCOUNT ( फिक्स्ड डिपोसिट खाता /रेकरिंग डिपोसिट खाता ) :-

अब हम जान लेते हैं कि आप एफडी / आरडी खाता आप जॉइंट भी खुलवा सकते हैं इसके लिए आपको जिसके साथ आरडी तथा एफडी खाता खुलवाना है अपने साथ-साथ उनका भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी ,पैन कार्ड की फोटो कॉपी और दो-दो फोटो जमा कराना होगा ,साथ ही आपको अपना हस्ताक्षर भी करना होगा। अगर आप अंगूठा लगाते हैं तो आपको दो ऐसे गारंटर चाहिए जो आपको जानते हो और जिनका पंजाब एंड सिंद बैंक में पहले से ही बचत खाता हो। उन दोनों गारंटर की गारंटी लेने के बाद आपका आरडी तथा एफडी खाता खुल जाएगा।psb fd rd account .. 

पंजाब सिंध बैंक एफडी खाते पर लोन की सुविधा :-

पंजाब सिंध बैंक आपको आपके एफडी खाते पर लोन की सुविधा भी देता है आप अपने एफडी खाते पर बैंक से लोन भी हो जिसपे बैंक आपसे 1.50 % पर्सेंट जयदा ब्याज लेगा। मान लीजिये अगर बैंक आपको 5 .05 % पर्सेंट ब्याज एफडी पर देता है तो लोन पर आपको 5.05 +1.50 % =6.55 % पर्सेंट का ब्याज देना होगा। psb fd rd account ..

लोन के पैसे के साथ ब्याज भी जमा करा देने के बाद आप अपना एफडी तुड़वा सकते हो ,एफडी आगे भी चालू रख सकते हो या फिर एफडी तुड़वा कर अपना लोन खाता भी बंद करवा सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब सिंध बैंक के official वेबसाइट पर जा सकते हो। psb fd rd account ..

पंजाब सिंध बैंक के official वेबसाइट पर जाने के लिए   ➡          यहाँ क्लिक करें 


अगर आपको पंजाब सिंध बैंक के नए एप्प के लिए रेजिस्टर करना है तो आप वीडियो के माधियम से जान सकते हो इसके लिए आपको नीचे प्ले बटन play button पर क्लिक करना होगा। psb fd rd account ..

जन धन अकाउंट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए            यहाँ क्लीक करें 




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form