LIC Nivesh Plus Plan 2025 बैंक की एफडी प्लान से बेहतर

 LIC निवेश प्लस प्लान 2025 – जानिए पूरा प्लान, रिटर्न और मैच्योरिटी की डिटेल्स

LIC-Nivesh-Plus-Plan-2025



अगर आप एक ऐसा सुरक्षित निवेश प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें बैंक FD जैसी सुरक्षा हो और साथ में थोड़ा बेहतर रिटर्न भी मिले, तो LIC निवेश प्लस प्लान 2025 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसमे आपको मिलता है 12% से लेकर 15%  तक का  रिटर्न । LIC Nivesh Plus Plan 2025 ....

क्या है LIC निवेश प्लस प्लान?

LIC का यह प्लान एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) है, जिसे आप LIC की ब्रांच या पंजाब एंड सिंध बैंक से भी ले सकते हैं। बैंक और LIC के बीच टाई-अप होने के कारण यह प्लान बैंक के ज़रिए भी कराया जा सकता है। 

प्लान लेने के लिए आपको सिर्फ पंजाब सिंद बैंक जाना है जहाँ आपका पहले से सेविंग अकाउंट हो ,वहां आपको बस प्लान के लिए अप्लाई करना है और आपका निवेश प्लस प्लान चालू हो जायेगा आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है मतलब lic ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है ,...

आपका आपके बैंक में ही पालिसी हो जायेगा और 5 साल पुरे होते ही आप पंजाब सिंध बैंक जा कर इसे बंद कर सकते हैं . रुपया सीधे आपके अकाउंट में आ जायेंगे। LIC Nivesh Plus Plan 2025 ......

यह एक ऐसा प्लान है जो निवेश (Investment) और बीमा (Insurance) दोनों की सुविधा देता है।  LIC Nivesh Plus Plan 2025 ....

न्यूनतम निवेश (Minimum Investment)

  • इस प्लान की शुरुआत ₹1.25 लाख से होती है।

  • आप इससे ज़्यादा रकम भी निवेश कर सकते हैं – जैसे ₹2 लाख, ₹3 लाख, ₹5 लाख या उससे ज़्यादा।

लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period)

  • इस प्लान को आपको कम से कम 5 साल तक रखना होता है।

  • 5 साल पूरे होने से पहले इसे तोड़ (surrender) नहीं सकते।

  • यह नियम बैंक FD की तरह है, फर्क बस इतना है कि इसमें आपको बीमा कवर भी मिलता है।

रिटर्न (Expected Return)

  • इस प्लान से औसतन 12% से 15% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है।

  • रिटर्न मार्केट से जुड़ा होता है, इसलिए यह ULIP फंड की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

  • फिर भी पिछले कुछ सालों का ट्रेंड यही रहा है कि यह FD से बेहतर रिटर्न देता है।

बीमा कवर (Sum Insured)

इसमें Sum Assured यानी बीमा कवर भी मिलता है।
आमतौर पर बीमा कवर होता है –
अगर आपने ₹1.25 लाख निवेश किया है तो ₹1.50 लाख तक का बीमा कवर मिल सकता है।

मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

अब बात करते हैं कि अलग-अलग निवेश पर मैच्योरिटी के समय लगभग कितनी राशि मिल सकती है (12% औसत रिटर्न के हिसाब से 5 साल बाद):

निवेश राशि (Investment)अनुमानित मैच्योरिटी राशि (5 साल बाद)अनुमानित बीमा कवर
₹1.25 लाख₹ 1.80 से ₹2 लाख₹ 1.50 लाख
₹2 लाख₹ 3.50 से ₹3.9 लाख₹ 2.50 लाख
₹3 लाख₹ 5 से ₹5.8 लाख₹ 3 .25 लाख
₹5 लाख₹ 8 से ₹9.7 लाख₹ 5.25 लाख

क्यों करें इस प्लान में निवेश?

  • बैंक FD से बेहतर रिटर्न

  • बीमा + निवेश दोनों का लाभ

  • सरकारी संस्था LIC की विश्वसनीयता

  • टैक्स बेनिफिट (80C और 10(10D))

  • पंजाब एंड सिंध बैंक से भी आसानी से उपलब्ध

Information Included Here:-
LIC Nivesh Plus 2025
LIC Investment Plan 2025
LIC Policy 2025
LIC Nivesh Plus Hindi
LIC Best Investment Plan
LIC ULIP Plan 2025
LIC Insurance Plan 2025
LIC Nivesh Plus Benefits
LIC Nivesh Plus Details
LIC Nivesh Plus Review
LIC New Policy 2025
Life Insurance Corporation of India
LIC Plan in Hindi
Best LIC Policy for Investment
LIC Nivesh Plus 2025 vs FD
LIC Investment Plan vs FD
Best Investment Plan 2025 India
LIC Policy Better than FD
LIC Nivesh Plus Returns 2025
LIC Guaranteed Return Plan
LIC ULIP vs Bank FD
Safe Investment Plan 2025
LIC Nivesh Plus or Fixed Deposit
LIC Plan with FD Benefits
LIC Investment for 2025
LIC Long Term Investment Plan
LIC High Return Policy
Bank FD vs LIC Nivesh Plus


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ