हेल्लो दोस्तों, आपका स्वागत है "Wonder Things for You "में आज हम जानेंगे अटल पेंशन योजना के बारे में। दोस्तों पहले हम जान लेते हैं की पेंशन क्या होता है। दोस्तों पेंशन हमें हर महीने एक निश्चित राशि उपलब्ध करता है जब हम कुछ नहीं करते या हम ये भी कह सकते हैं की जब हमारी उम्र ज्यादा हो जाती है जैसे की 60 साल तो हमारा शरीर वैसे काम नहीं करता जैसा पहले करता था। इसलिए हमें अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए आर्थिक मदद चाहिए होती है और वो हमें मिलता है पेंशन से।
पेंशन की आवश्यकता क्यों होती है?
दोस्तों , जैसा की हम जानते हैं की ज्यादातर घरों में कमाने वाला एक सिर्फ एक होता है जिससे घर चलना मुश्किल होता है और जब वही कमाने वाले व्यक्ति की उम्र हो जाती है या उसकी मृत्यु हो जाती है तब उसके परिवार पर बिपतियों का पहाड़ गिर जाता है। ऐसे में अगर पेंशन लगा हो तो उस परिवार को इन सब का सामना नहीं करना पड़ता। अब दोस्तों हम जानते हैं अटल पेंशन योजना के बारे में।
अटल पेंशन योजना क्या होता है ?
अटल पेंशन योजना भारत सरकार की योजना है जो की असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन मुहैया करता हैं। इस योजना का आरम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 मई को कोलकाता में किया था। दोस्तों , इस योजना के द्वारा 60 वर्ष की उम्र के बाद रु 1000 /2000 /3000 /4000 या 5000 की न्यूनतम मासिक गारंटी पेंशन हम प्राप्त कर सकते हैं वो भी हमारे योगदान के मुताबिक।
अटल पेंशन योजना के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
दोस्तों , अटल पेंशन योजना में जुड़ने करने के लिए सब से जरुरी बातें इस प्रकार है :-
*सिर्फ भारत देश के नागरिक ही जुड़ सकतें हैं।
*व्यक्ति की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
*व्यक्ति के पास बैंक में बचत (saving ) खाता होना जरुरी है।
*व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
*एक व्यक्ति केवल एक ही अटल पेंशन योजना खाता खुलवा सकता है।
दोस्तों ,अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए व्यक्ति का बचत (saving ) खाता होना इसलिए अनिवार्य हैं क्यूंकि इसमें जो योगदान जाता है वह निवेशक के खाते से ऑटो डेबिट होता है। अतः व्यक्ति का बचत (saving ) खाता होना जरुरी है।
दोस्तों, जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में 1000 रु/2000 रु की अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 42 साल तक योगदान करना है और उसे मासिक क़िस्त 42 रु /84 रु देने होंगे । दोस्तों ,व्यक्ति के 60 साल पूर्ण होने के बाद से 1000 रु /2000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन लग जाएगी।
ऐसे ही दोस्तों, जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में 3000 रु / 4000 रु की अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 42 साल तक योगदान करना है और उसे मासिक क़िस्त 126 रु / 168 रु देने होंगे । दोस्तों ,व्यक्ति के 60 साल पूर्ण होने के बाद से 3000 रु /4000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन लग जाएगी।
ऐसे ही दोस्तों, जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में 5000 रु की अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 42 साल तक योगदान करना है और उसे मासिक क़िस्त 210 रु देने होंगे । दोस्तों ,व्यक्ति के 60 साल पूर्ण होने के बाद से 5000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन लग जाएगी।
दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं कुछ जरुरी बातें जो अटल पेंशन योजना से जुड़ी हुई हैं-
*अगर निवेशक शादी शुदा है तब उसकी मृत्यृ के बाद उसकी पत्नी/पति को पेंशन लग जाएगी।
*अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तब उनके वारिस(नॉमिनी )को जमा राशि दे दी जाएगी।
*अगर पत्नी/पति की मृत्यु निवेशक से पहले हो जाती है तब जो जमा राशि है वो निवेशक की मृत्यु के बाद उसके वारिस (नॉमिनी ) को दे दी जाएगी।
*दोस्तों , हम अपना योगदान बढ़ा या घटा भी सकते हैं लेकिन साल में सिर्फ एक बार वो भी अप्रैल महीने में।
*दोस्तों,अटल पेंशन योजना का video देखने के लिए नीचे क्लिक करें ▼


पेंशन की आवश्यकता क्यों होती है?
दोस्तों , जैसा की हम जानते हैं की ज्यादातर घरों में कमाने वाला एक सिर्फ एक होता है जिससे घर चलना मुश्किल होता है और जब वही कमाने वाले व्यक्ति की उम्र हो जाती है या उसकी मृत्यु हो जाती है तब उसके परिवार पर बिपतियों का पहाड़ गिर जाता है। ऐसे में अगर पेंशन लगा हो तो उस परिवार को इन सब का सामना नहीं करना पड़ता। अब दोस्तों हम जानते हैं अटल पेंशन योजना के बारे में।
अटल पेंशन योजना क्या होता है ?
अटल पेंशन योजना भारत सरकार की योजना है जो की असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन मुहैया करता हैं। इस योजना का आरम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 9 मई को कोलकाता में किया था। दोस्तों , इस योजना के द्वारा 60 वर्ष की उम्र के बाद रु 1000 /2000 /3000 /4000 या 5000 की न्यूनतम मासिक गारंटी पेंशन हम प्राप्त कर सकते हैं वो भी हमारे योगदान के मुताबिक।
अटल पेंशन योजना के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
दोस्तों , अटल पेंशन योजना में जुड़ने करने के लिए सब से जरुरी बातें इस प्रकार है :-
*सिर्फ भारत देश के नागरिक ही जुड़ सकतें हैं।
*व्यक्ति की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
*व्यक्ति के पास बैंक में बचत (saving ) खाता होना जरुरी है।
*व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
*एक व्यक्ति केवल एक ही अटल पेंशन योजना खाता खुलवा सकता है।
दोस्तों ,अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए व्यक्ति का बचत (saving ) खाता होना इसलिए अनिवार्य हैं क्यूंकि इसमें जो योगदान जाता है वह निवेशक के खाते से ऑटो डेबिट होता है। अतः व्यक्ति का बचत (saving ) खाता होना जरुरी है।

दोस्तों, जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में 1000 रु/2000 रु की अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 42 साल तक योगदान करना है और उसे मासिक क़िस्त 42 रु /84 रु देने होंगे । दोस्तों ,व्यक्ति के 60 साल पूर्ण होने के बाद से 1000 रु /2000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन लग जाएगी।

ऐसे ही दोस्तों, जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में 3000 रु / 4000 रु की अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 42 साल तक योगदान करना है और उसे मासिक क़िस्त 126 रु / 168 रु देने होंगे । दोस्तों ,व्यक्ति के 60 साल पूर्ण होने के बाद से 3000 रु /4000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन लग जाएगी।

ऐसे ही दोस्तों, जैसा की आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में 5000 रु की अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 42 साल तक योगदान करना है और उसे मासिक क़िस्त 210 रु देने होंगे । दोस्तों ,व्यक्ति के 60 साल पूर्ण होने के बाद से 5000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन लग जाएगी।
दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं कुछ जरुरी बातें जो अटल पेंशन योजना से जुड़ी हुई हैं-
*अगर निवेशक शादी शुदा है तब उसकी मृत्यृ के बाद उसकी पत्नी/पति को पेंशन लग जाएगी।
*अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तब उनके वारिस(नॉमिनी )को जमा राशि दे दी जाएगी।
*अगर पत्नी/पति की मृत्यु निवेशक से पहले हो जाती है तब जो जमा राशि है वो निवेशक की मृत्यु के बाद उसके वारिस (नॉमिनी ) को दे दी जाएगी।
*दोस्तों , हम अपना योगदान बढ़ा या घटा भी सकते हैं लेकिन साल में सिर्फ एक बार वो भी अप्रैल महीने में।
*दोस्तों,अटल पेंशन योजना का video देखने के लिए नीचे क्लिक करें ▼

Nice information 👍👍👍
ReplyDeleteAwesome content
ReplyDelete