प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | PMSBY AND PMJBY 2020

हेल्लो दोस्तों , आपका स्वागत है " Wonder Things for you " में आज हम जानेंगे भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण बीमा योजना -सुरक्षा एवं जीवन बीमा योजना के बारे में। दोस्तों , दोनों ही योजनाओं का शुभ आरम्भ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मई 2015 को कोलकाता में किया था।दोस्तों ,दोनों ही योजना भारत सरकार ने समाज के गरीब एवं निम्न आय वर्ग के विकास के लिए शुरू किया है। दोस्तों , पहले हम जान लेते हैं की ये बिमा योजनाए क्या हैं।






प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना


दोस्तों , पहले हम जान लेते हैं की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं। दोस्तों , इस योजना में हमें हर महीने 1 रु मतलब 12 रु प्रति वर्ष की न्यूनतम राशि देने हैं। दोस्तों , जैसा की आप जानते हैं की 1 रु में बीमा योजना होना मुश्किल है लेकिन हम इस योजना से जुड़ कर इसका लाभ उठा सकते हैं। यह योजना गरीब तथा निम्न आय वर्ग के लिए बहुत ही फायदेमंद है।


दोस्तों , इस योजना में जुड़ने के बाद हमे आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख की तथा स्थायी आंशिक अछमता के लिए 1 लाख की सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलता है।



दोस्तों , अब हम जान लेते हैं की आकस्मिक मृत्यु क्या होता है। दोस्तों , अगर बीमा धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तब उसके नॉमिनी को 2 लाख रु दिए जायेंगे।


ऐसे ही दोस्तों , अब हम जान लेते हैं की स्थायी विकलांगता क्या होता है। दोस्तों , अगर बीमा धारक की दुर्घटना में दोनों आँखे / दोनों पैर / दोनों हाथ या फिर एक आँख एक पैर / एक आँख एक हाथ छतिग्रस्त हो जाती है तब उसे 2 लाख रु दिए जायेंगे।


दोस्तों , अब हम जान लेते हैं की स्थायी आंशिक अछमता क्या होता है। दोस्तों , अगर बीमा धारक की दुर्घटना में एक आँख / एक पैर / एक हाथ छतिग्रस्त हो जाती है तब उसे 1 लाख रु दिए जायेंगे।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ध्यान देने वाली बातें


*व्यक्ति का बचत (saving ) खाता होना अनिवर्य है।


*प्रीमियम की राशि बचत खाते से ऑटो डेबिट की जाएगी।अतः बचत खाते में बैलेंस रखें।


*व्यक्ति की उम्र 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए।


*इस योजना में आत्महत्या , शराब , नशीली दवा इत्यादि से मृत्यु होना शामिल नहीं है।





दोस्तों , इस योजना में बीमा धारक की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पे बीमा धारक के नॉमिनी को 2 लाख रु , बीमा धारक के मृत्यु होने के बाद दिया जायेगा।





प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए ध्यान देने वाली बातें
*व्यक्ति का बचत (saving ) खाता होना अनिवर्य है।


*प्रीमियम की राशि बचत खाते से ऑटो डेबिट की जाएगी।अतः बचत खाते में बैलेंस रखें।


*व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष होना अनिवार्य है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form