India Post Office Account कैसे खोलें

हेल्लो दोस्तों , आपका स्वागत है " Wonder Things For You " में। दोस्तों ,आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप अपने मोबाइल फोन से पोस्ट ऑफिस अकाउंट कैसे ओपन करेंगे वह भी सिर्फ 2 मिनट में।






DBT बेनिफिट्स क्या होता है?
दोस्तों , बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो न बैंक जा पाते हैं और न ही पोस्ट ऑफिस।दोस्तों ,जिनका कोई भी Account नहीं होता उन्हें DBT(Direct Benefits Transfer ) भी नहीं मिल पाता। दोस्तों ,DBT बेनिफिट्स होता है जो हमें गैस की सब्सिडी के पैसे मिलते हैं और जो सरकारी पैसे होते हैं वे इसी के माध्यम से हमारे Account में आते हैं।

पोस्ट ऑफिस Account कैसे खोलें ?

दोस्तों ,पहले हमें अपने मोबाइल फ़ोन में एक पोस्ट ऑफिस का app डाउनलोड कर लेना है IPPB MOBILE BANKING , फिर उसके बाद उसे Install कर लेना है अपने मोबाइल फ़ोन पे , अब हम इस अप्प को Open कर लेना है। दोस्तों , अब हम जान लेते हैं कि हमें पोस्ट ऑफिस अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें चाहिए।
*आधार कार्ड ( AADHAR CARD )

*PAN CARD

Account खोलने का तरीका :-
*हमें पहले अपना मोबाइल नंबर भरना है और फिर पैन कार्ड नंबर डालना है।

*उसके बाद हमें Continue पे क्लिक कर देना है।

*दोस्तों , अब हमरे मोबाइल फ़ोन पे एक OTP ( One Time Password ) आएगा , OTP डालने के बाद हम Submit पे क्लिक कर देंगे।

*अब हम आधार कार्ड नंबर enter करेंगे और दो condition पे क्लिक करके सबमिट कर देंगे।दोस्तों , अब हमें OTP आएगा ,OTP डालने के बाद हम Submit कर देंगे इसके बाद एक नयी पेज खुलेगी जहाँ हमें :-

*पर्सनल इनफार्मेशन ( Persoal Information )

*पैन और कम्युनिकेशन एड्रेस (Pan & Communication Address )

*नॉमिनी डिटेल्स (Nominee Details )

*एडिशनल इनफार्मेशन (Additional Information )

*एकाउंट इनफार्मेशन (Account Information ) भरना है।

*दोस्तों , Additional Information में हमें अपना source ऑफ़ Income बताना है , एजुकेशनल इनफार्मेशन बताना है और marital Status बताना है।

*दोस्तों , Additional Information में हमें बताना है की हमें हमारे Account की Statement कैसे चाहिए -ऑनलाइन या पोस्ट के द्वारा।

*दोस्तों , सारे Information भरने के बाद हमें अपने सारे डिटेल्स ( Details ) check कर लेना हैं।

*सारे डिटेल्स (Details ) check करने के बाद कन्फर्म (Confirm ) बटन पे क्लिक कर देना है।

*इसके बाद हमें एक और ओटीपी आएगी इसमें हमें हमारा आधार कार्ड (Aadhar Card ) ऑथेंटिकेट (Autheticate ) कराना है ,और अंत में हमें OTP डाल के Submit पर क्लिक कर देना है।

*जैसे ही हम Submit पर क्लिक करेंगे हमें एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा अकाउंट क्रिएटेड सक्सेस्स्फुल्ली (Account Created Successfully )






*दोस्तों ,हमारे मोबाइल नंबर पर भी एक मैसेज आएगा जिसमे पोस्ट ऑफिस का Account नंबर और कस्टमर customer ID लिखा होगा।




1 Comments

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form