हेल्लो दोस्तों, आपका स्वागत है Wonder Things For You में। आज हम बात करने जा रहे हैं की आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऐप (App) पर हम टिकट कैसे book करेंगे। दोस्तों , जैसा की आप जानते हैं की रेल मंत्री श्री पियूष गोयल जी ने घोषणा की है की 12 मई 2020 से ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा।
दोस्तों , IRCTC मोबाइल ऍप (App) से भी आप टिकट बुक करा सकते हैं। वह भी बहुत आसान है इसके लिए आपको वेबसाइट की तरह लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर लेना है।
दोस्तों , आज हम जानेंगे कि कैसे हम आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) से टिकट book कर सकते हैं। दोस्तों , आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) के जरिए आप टिकट बुक करा सकते हैं। उसके लिए आईआरसीटीसी का अकाउंट आपके पास होना चाहिए।
कुछ जरुरी बातें :-
दोस्तों पहले हम जान लेते हैं कि कौन-कौन से रूट पर ट्रेनें चलेंगी और उनका schedule क्या है।दोस्तों , इसके लिए list of trains download पर क्लिक करें।
दोस्तों , रेल मंत्रालय के अनुसार नई दिल्ली से मंगलवार को 15 ट्रैनैं चलेंगी (30 वापसी यात्रा ट्रैनैं )। दोस्तों ,टिकट आप काउंटर से बुक नहीं करा सकते। आप केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) के जरिए ही टिकट बुक करा सकते हैं।
दोस्तों , रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में 12 मई से ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया जाएगा और ट्रैन टिकट booking की सुविधाएं 11 मई शाम 4:00 बजे से शुरू हो जाएगी। शुरूआती रूप में केवल 15 ट्रेन नई दिल्ली से निकलेंगे जो डिब्रूगढ़, अगरतला , हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद एवं जम्मू तवी तक जाएगी और फिर दोबारा यही ट्रैन नई लौट कर आएगी।
ट्रैन टिकट कैसे बुक करें :-
दोस्तों , ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्री केवल ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट बुक करा सकते हैं। यह सुविधा रेलवे काउंटर पर फिलहाल उपलब्ध नहीं होगा। टिकट बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों , यात्रा करने के लिए यात्रियों को फेस मास्क पहनना जरूरी होगा और डिपार्चर से पहले उनको स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
दोस्तों , अगर आपको ट्रेन यात्रा करनी है और आपको टिकट बुक करना नहीं आता तो यह पोस्ट आपकी हेल्प करेगा और इस माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) के जरिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास आईआसीरटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) का अकाउंट होना जरूरी है।
आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) से कैसे बुक करें :-
दोस्तों , इसके लिए आप irctc.co.in ओपन करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें इससे एक पेज ओपन होगा। पेज ओपन होने के बाद अपनी डिटेल भरें जैसे यूजर नेम , पासवर्ड , फिर एक सिक्योरिटी का सवाल और उसका जवाब देना होगा और फिर अपनी भाषा चुन ले।
फिर उसके बाद अपना नाम , लिंग, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , घर का पता / दफ्तर का पता आदि लिखें। अंत में टर्म्स एंड कंडीशन बटन पर क्लिक कर रजिस्टर पर क्लिक कर दें।
जिन लोगों के पास अकाउंट पहले से है उन्हें लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है , फिर कैप्चा कोड डालने के बाद लॉगइन कर लेना है। इसके बाद बुक योर टिकट पर क्लिक करना है , यहां पर आपको ध्यान देने वाली बात यह है की रेल मंत्रालय ने कहां है कि ट्रेन में केवल ऐसी श्रेणी ही उपलब्ध होंगे।
अब आप चेक अवेलेबिलिटी ( check availability ) पर क्लिक करें , इससे आपको ट्रेन की उपलब्धता भी दिखेगी और अगर सीट उपलब्ध होगी तो आप बुक now पर क्लिक करें। आपको एक नया पेज नजर आएगा जिसमें आपको यात्री संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम , उम्र , लिंग तथा जन्मतिथि। यहां आपको आईआरसीटीसी (IRCTC ) अन्य विकल्प भी देता है। दोस्तों , टिकट केवल तभी बुक करें जब कंफर्म बर्थ हो।
यहाँ आपको ट्रैवल इंश्योरेंस संबंधी विकल्प भी उपलब्ध होगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड भरना है और उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। फिर आप अपना डिटेल्स कंफर्म कर ले इसके बाद कंटिन्यू बुकिंग पर क्लिक करें।
अंत में आपको टिकट का पेमेंट करना है। आप अपने क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI ) से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपको अपनी टिकट से संबंधी जानकारी मिलेगी , इसमें ट्रेन का नाम, कोच नंबर, और बर्थ नंबर आदि शामिल होंगे।
आप टिकट को डाउनलोड भी कर सकते हैं , इसके अलावा इस टिकट की जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा आपके ईमेल ID पर भी दे दी जाएगी।
IRCTC मोबाइल ऍप (App) से टिकट कैसे book करें :-
दोस्तों , IRCTC मोबाइल ऍप (App) से भी आप टिकट बुक करा सकते हैं। वह भी बहुत आसान है इसके लिए आपको वेबसाइट की तरह लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर लेना है।
अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे जिसमें वही सब जानकारी भरनी है जैसा आपने आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) पे किया है। दोस्तों ,लॉग-इन करने के बाद प्लान-माय-जर्नी पर क्लिक करें और फिर आपको कहां जाना है From से To भरे , फिर उसके बाद तारीख का चयन करें।
यह भी पढ़े :- अटल पेंशन योजना 2020
दोस्तों ,अब नेम ऑफ द ट्रेन पर क्लिक करें इसके बाद आपको चुनी हुई तारीख पर ट्रेन की उपलब्धता नजर आ जाएगी। अगर सीट उपलब्ध होगी तो आप टिकट बुक करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं। फिर आपको यात्री का नाम , मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी भरनी होगी।अंत में आपको पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा जिसमें आप डेबिट कार्ड, upi आदि से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट हो जाने के बाद आपको आपके ईमेल id और फोन नंबर पर मैसेज के जरिए टिकट की जानकारी मिल जाएगी।
दोस्तों , IRCTC मोबाइल ऍप (App) से टिकट बुक करना सिखने के लिए नीचे दिए हुए video को play करें ....