PM-AAYUSHMAAN BHARAT ABHIYAN ||प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अभियान ||

PM-AAYUSHMAAN BHARAT ABHIYAN    

                   ||प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अभियान ||

हेल्लो दोस्तों ,आपका स्वागत है Wonder Things For You में।दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे आयुष्मान भारत अभियान के बारे में।दोस्तों ,इस पोस्ट में हम जानेंगे आयुष्मान भारत क्या है ,इसके क्या क्या लाभ है ,इसके लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है ,और इसमें कितने रुपए तक हमें इलाज मुफ्त में मिलता है।

Aayushmaan bharat abhiyan ||आयुष्मान भारत अभियान ||



दोस्तों ,आयुष्मान भारत अभियान को हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते हैं। यह भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना है ,इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के दिन आरंभ किया था। 

आयुष्मान भारत अभियान क्या है :-


दोस्तों ,आयुष्मान भारत अभियान भारत सरकार की एक योजना है ,इसमें गरीब तथा निम्न वर्ग आय के लोगों के लिए यह योजना शुरू की गई थी , जिससे उन्हें कोई बीमारी होने पर उन्हें आर्थिक मदद की जा सके। 


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


दोस्तों ,जैसा कि हम जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अधिक बीमार हो जाता है तो उसका अस्पताल का खर्च इतना अधिक होता है कि उसकी सारी कमाई / जमा किया हुआ धन खत्म हो जाती है। 


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा

 योजना  पढ़ने के लिए 

      CLICK HERE 


दोस्तों ,इन्हीं सब दिक्कतों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत अभियान शुरू किया था, जिससे जितने भी गरीब और निम्न आय वर्ग के लोग हैं उन्हें 5,00,000 तक मुफ्त में इलाज मिल सके।  जिससे उन पर आर्थिक बोझ ना पढ़ सके और वह अपना इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में करवा सकें। 

आयुष्मान भारत अभियान का उद्देश्य:-


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं आयुष्मान भारत अभियान का क्या उद्देश्य है ।  दोस्तों ,इस योजना का उद्देश्य है आर्थिक रूप से कमजोर लोगों बीपीएल धारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना। इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को ₹5,00,000 तक  कैशलेस मतलब बिना पैसे दिए स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना।दोस्तों ,खासकर गरीब मजदूर परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। 

आयुष्मान भारत अभियान की क्या विशेषताएं हैं :-


दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं कि इसकी क्या विशेषताएं हैं।दोस्तों ,हर परिवार के लिए प्रति वर्ष ₹5,00,000 के मूल्य के लिए प्राइमरी और Tertiary स्तर पर अस्पताल में देखभाल के लिए कवरेज प्रदान करती है। 

*इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी लागू की जा सकती है और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देशभर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल से कैशलेस मतलब बिना पैसे दिए लाभ लेने की अनुमति होगी।



pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


*दोस्तों ,इस योजना में भारत सरकार ₹5,00,000 का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। 

दोस्तों इसके अलवा यह योजना कल्याण केंद्र स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची में भी शामिल है जैसे की -

*गर्भावस्था देख भाल और मातृ स्वस्थ्य सेवाएं। 

*नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं। 

*बाल स्वास्थ्य। 

*जीर्ण संक्रामक रोग। 

*गैर संक्रामक रोग।

*मानसिक बीमारी का प्रबंधन।

*दांतो की देखभाल।

*बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा।


दोस्तों ,आयुष्मान भारत योजना में आपका परिवार सम्मिलित है या नहीं यह कैसे जानेंगे दोस्तों ,हम इस योजना में अपना नाम Search भी कर सकते हैं।

pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


*पहले हमें  PMABY  पर क्लिक करना होगा। उसके बाद हमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और कैप्चा इंटर करना है उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है। 



pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/



दोस्तों ,उसके बाद ओटीपी हमारे मोबाइल पर आएगी फिर हमें ओटीपी इंटर करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन सिलेक्ट कर लेना है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। 


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/



अब हमें स्टेट सिलेक्ट करना है फिर कैटेगरी। 


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


दोस्तों ,कैटेगरी पर क्लिक करते ही हमारे पास पांच ऑप्शन आएंगे। 


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


*SEARCH BY नेम 

*SEARCH BY एच एच डी नंबर 

*SEARCH BY राशन कार्ड 

*SEARCH BY मोबाइल नंबर 

*SEARCH BY NFSA राशन कार्ड 

दोस्तों ,चलिए हम इसे स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की कैसे हम अपना Details खोजेंगे।

*SEARCH BY मोबाइल नंबर में हमें सारे डिटेल भरने के बाद Search बटन पर क्लिक कर देना है।



pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/



*ऐसे ही दोस्तों ,एचडी नंबर enter करना है फिर SEARCH या खोजें पर क्लिक कर देना है। 



pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/


*ऐसे ही हमें राशन कार्ड वाले में राशन कार्ड enter करना है फिर SEARCH या खोजें पर क्लिक कर देना है।


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/



*दोस्तों ,मोबाइल नंबर वाले में मोबाइल नंबर enter करना है फिर SEARCH या खोजें पर क्लिक कर देना है। 


pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/



*SEARCH BY NFSA राशन कार्ड मतलब खाद्य सुरक्षा योजना राशन कार्ड में भी दोस्तों ,हमें अपना NFSA राशन कार्ड मतलब खाद्य सुरक्षा योजना राशन कार्ड enter करना है और फिर SEARCH या खोजें पर क्लिक कर देना है। 



pm aayushmaan bharat abhiyan- फोटो:https://pmjay.gov.in/
  
दोस्तों ,Search पर क्लिक करते ही हमारी सारी जानकारी डिस्प्ले हो जाएगी हम चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।


दोस्तों ,इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं है।साथ ही दोस्तों ,इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।  



दोस्तों ,इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें जिससे इसकी महत्वपूर्ण जानकारी दूसरों को भी मिल सके और अधिक जानकारी के लिए आप मेरे YouTube चैनल को भी Subscribe कर लें। 


धन्यवाद।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form