PMMY LOAN APPLY 2020 |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन 2020 के लिए कैसे अप्लाई करें
हेल्लो दोस्तों, आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में।दोस्तों ,जैसा कि आप जानते हैं इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य है उन छोटे उद्यमी को फायदा पहुंचाना जिनके पास धन की कमी होती है तथा इस योजना के तहत लोगों को खुद का कारोबार स्टार्ट करने के लिए लोन दिया जाता है।दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में पढ़ेंगे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए कैसे अप्लाई करें।
दोस्तों ,पहले हम जान लेते हैं PMMY में कितने प्रकार का लोन मिलता है।दोस्तों ,मुद्रा योजना में तीन प्रकार के लोन होते हैं-शिशु , किशोर और तरुण।दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं कि हमें तीनों स्कीम्स में कितना कितना लोन मिल सकता है :-
*शिशु लोन में हमें ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है।
*किशोर लोन में हमें ₹50,000 से ₹5 लाख तक का लोन मिल सकता है।
*दोस्तों ,ऐसे ही तरुण लोन में हमें ₹5 लाख से ₹10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
अगर कोई व्यक्ति अपने बिजनेस को स्टार्ट करना चाहता है या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता है।
PMSBY AND PMJBY 2020 पढ़ने के लिए
दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे हम मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों ,मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए हम कमर्शियल बैंक(Commercial Banks) ,आरआरबी(RRBs) ,एनबीएफसी(NBFCs) ,स्मॉल फाइनेंस बैंक(Small Finance Banks) एम एफ आई (MFIs) में आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों ,मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए हमें बैंक में आवेदन देना होता है इसके बाद बैंक का मैनेजर आपसे कारोबार से रिलेटेड प्रोजेक्शन रिपोर्ट बनवाने के लिए कह सकता है। इसके साथ-साथ हमें आधार कार्ड ,पैन कार्ड सहित कई अन्य कागजात भी बैंक को देने होते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 पढ़ने के लिए
PMMY के लिए ONLINE अप्लाई करें :-
दोस्तों,इसके अलावा हम UDYAMIMITRA.IN पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं जैसे ही हम उदय मित्रा डॉट इन पर क्लिक करेंगे हमारी एक पोर्टल Open हो जाएगी , यहां पर हमें Apply करने लिए UDYAMIMITRA site पर Apply Here पर क्लिक करना है। दोस्तों ,जैसे ही हम अप्लाई हेयर (Apply Here) पर क्लिक करेंगे Apply Here पर क्लिक करते ही एक नई पेज Open हो जाएगी।
PM-KISAN 2020 पढ़ने के लिए
*दोस्तों ,अगर हमारा ₹50,000 तक का लोन अमाउंट है तो शिशु लोन स्कीम सेलेक्ट हो जायेगा।
*अगर हमारा ₹50,000 से ज्यादा लोन है ₹5 लाख तक तो किशोर लोन स्कीम सिलेक्ट हो जाएगा।
*दोस्तों ,ऐसे ही अगर हमारा ₹5 लाख से ज्यादा लोन है ₹10 लाख तक तो तरुण स्कीम सिलेक्ट हो जाएगा। ![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,स्कीम सेलेक्ट करने के बाद हमें Enter करना है अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ,जैसा आप फोटो में देख सकते हैं-Name of Applicant,User Name ,ईमेल आईडी (Email Id) ,मोबाइल नंबर फिर उसके बाद हमें बिजनेस का स्थान (Location) बताना है।दोस्तों ,सभी डिटेल्स भरने के बाद अंत में हमें टर्म्स एंड कंडीशन सिलेक्ट करके रजिस्टर पर क्लिक कर देना है।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 पढ़ने के लिए
click here
दोस्तों , जैसे ही हम रजिस्टर पर क्लिक करेंगे हमारे इमेल आईडी (Email Id) पर यूजर नेम (User Name) और पासवर्ड (Password)आ जाएगा लॉगिन (Login ) करने के लिए।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,अब हमे यूजर नेम (User Name) और पासवर्ड (Password) के साथ login कर लेना हैं ,जैसा आप फोटो में देख सकते हैं।
दोस्तों ,जैसे ही हम Login पर क्लिक करेंगे यहां पर हमें अपना पासवर्ड बदलने को कहा जायेगा फिर हम अपना Current Password Enter करके पासवर्ड change कर लेंगे Change Password पर क्लिक करके।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,पासवर्ड चेंज करने के बाद हमारी एक नई पेज open जाएगी जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं । दोस्तों ,यहाँ हमे सारी डिटेल्स Fill करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों ,नेक्स्ट पर क्लिक करते ही एक नई पेज Open हो जाएगी यहां पर पहले हमे Gender ,Qualification सेलेक्ट कर लेना है।दोस्तों ,इसके बाद अपना Date of Birth , ईमेल Id ,मोबाइल नंबर ,सोशल केटेगरी fill कर लेना है।
दोस्तों ,अब हम लाइन ऑफ बिजनेस एक्टिविटी(Line Of Business Activity (Purpose) ) Fill कर लेंगे।दोस्तों , सभी डिटेल्स Fill करने के बाद हम नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे।जैसे ही हम नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे हमारी एक और पेज Open हो जाएगी जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।
यहां पर हमें एनुअल सेल्स लाख रुपए (Annual sales in lakhs rupees ) के बारे में बताना है जैसे की -एक्जिस्टिंग सेल्स (Existing Sales ) ,प्रपोजड सेल्स (Proposed sales) दोस्तों,उसके बाद हमें कितना लोन चाहिए ये बताना है -कैश क्रेडिट (CC)/ओवर ड्राफ्ट (OD),Term लोन के लिए।दोस्तों ,अब हमें एक्जिस्टिंग एकाउंट डिटेलस (Existing Account Details) भरना है जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
दोस्तों ,जैसा आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं हमें सभी जरुरी documents self attest करके अपलोड कर देना है।दोस्तों ,अंत में declaration पढ़ने के बाद हम टर्म्स एंड कंडीशन सिलेक्ट कर लेंगे और Agree पर क्लिक कर हम सबमिट माय डिटेल(Submit My Details)पर क्लिक कर देंगे।
दोस्तों ,इस तरह हम PMMY के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।दोस्तों ,अंत तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी दूसरों को भी मिल सके।अधिक जानकारी के लिए मेरे YouTube चैनल को Subscribe कर ले।
धन्यवाद।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,नेक्स्ट पर क्लिक करते ही एक नई पेज Open हो जाएगी यहां पर पहले हमे Gender ,Qualification सेलेक्ट कर लेना है।दोस्तों ,इसके बाद अपना Date of Birth , ईमेल Id ,मोबाइल नंबर ,सोशल केटेगरी fill कर लेना है।
दोस्तों ,जैसा आप जानते हैं आत्मनिर्भर भारत अभियान में PMMY के शिशु लोन पर ब्याज दर 2% कम कर दिया गया हैदोस्तों,अब हमें केवाईसी डॉक्यूमेंट नंबर एंटर कर देना है जैसे कि -आधार नंबर ,वोटर आईडी नंबर ,ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या पैन कार्ड नंबर इन में से कोई भी एक।अगर हमारे पास जीएसटी नंबर ,उद्योग आधार नंबर है तो हम यहा Enter कर देंगे जैसा कि आप फोटो में देख सकते है।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,अब हम लाइन ऑफ बिजनेस एक्टिविटी(Line Of Business Activity (Purpose) ) Fill कर लेंगे।दोस्तों , सभी डिटेल्स Fill करने के बाद हम नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे।जैसे ही हम नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे हमारी एक और पेज Open हो जाएगी जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
यहां पर हमें एनुअल सेल्स लाख रुपए (Annual sales in lakhs rupees ) के बारे में बताना है जैसे की -एक्जिस्टिंग सेल्स (Existing Sales ) ,प्रपोजड सेल्स (Proposed sales) दोस्तों,उसके बाद हमें कितना लोन चाहिए ये बताना है -कैश क्रेडिट (CC)/ओवर ड्राफ्ट (OD),Term लोन के लिए।दोस्तों ,अब हमें एक्जिस्टिंग एकाउंट डिटेलस (Existing Account Details) भरना है जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,इस तरह हम PMMY के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।दोस्तों ,अंत तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी दूसरों को भी मिल सके।अधिक जानकारी के लिए मेरे YouTube चैनल को Subscribe कर ले।
धन्यवाद।