PRADHAN MANTRI MUDRA YOJNA 2020| प्रधान मंत्री मुद्रा योजना
हेल्लो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में। दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में पढ़ेंगे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में। दोस्तों ,इस योजना को छोटे उद्योग शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 08.04.2015 को नई दिल्ली में शुरू किया था। दोस्तों ,इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे की इस योजना के कितने प्रकार हैं ,मुद्रा योजना का उदेश्य क्या है ,मुद्रा योजना के लिए हम कहाँ अप्लाई कर सकते हैं ,इस योजना में कितना %ब्याज देना पड़ेगा और क्या-क्या इस योजना के फायदे हैं।
दोस्तों ,इस योजना से उन छोटे उद्यमी को फायदा पहुंचता है जिनके पास धन की कमी होती है तथा इस योजना के तहत लोगों को खुद का कारोबार स्टार्ट करने के लिए लोन दिया जाता है।
PMSBY AND PMJBY 2020 पढ़ने के लिए
दोस्तों , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में तीन तरह का लोन लिया जा सकता है :-
![]() |
pmmy- फोटो :https://www.mudra.org.in/ |
*शिशु लोन -दोस्तों ,अगर किसी व्यक्ति को कोई काम स्टार्ट करना है और कारोबार शुरू करने के लिए ₹50,000 तक का कर्ज की जरूरत है तो उन्हें इसमें लोन दिया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 पढ़ने के लिए
*किशोर लोन -दोस्तों ,अगर किसी व्यक्ति को कोई काम स्टार्ट करना है और कारोबार शुरू करने के लिए ₹50,000 से ₹5 लाख तक के लोन की जरुरत होती है तो उन्हें इसमें लोन दिया जाता है।
*तरुण लोन -दोस्तों ,तीसरा है तरुण इसमें दोस्तों ,अगर किसी व्यक्ति को कोई काम स्टार्ट करना है और कारोबार शुरू करने के लिए ₹5 लाख से ₹10 लाख तक के लोन की जरुरत होती है तो उन्हें इसमें लोन दिया जाता है।
मुद्रा योजना का उदेश्य क्या है ?
दोस्तों ,इस योजना को शुरु करने का मुख्य उदेश्य है -जिसके पास धन नहीं है उसे धन उपलब्ध करना जिससे वे अपना बिज़नेस शुरू कर सके तथा दूसरों को रोजगार दें।
दोस्तों ,अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है और धन की कमी है तो आप मुद्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं जिससे आपके सपने साकार हो सकते हैं और अन्य के लिए रोजगार उत्पन कर सकते हैं।
दोस्तों ,मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए हम Commercial बैंक्स ,RRBs (Regional Rural Banks ),NBFCs ,Small Finance Banks ,और MFIs या UDYAMIMITRA.IN पर क्लिक कर के भी अप्लाई कर सकते हैं।
![]() |
pmmy -फोटो :https://udyamimitra.in/ |
दोस्तों ,मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए हमें BALANCESHEET मतलब काम से जुड़ी जानकारी ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड डिटेल्स सहित कई अन्य कागजात भी बैंक को देने होते हैं। दोस्तों , इसके बाद बैंक का ब्रांच मैनेजर आप से आपके कारोबार या कामकाज से Related प्रोजेक्शन रिपोर्ट बनाने के लिए कह सकता है।
मुद्रा योजना पर ब्याज :-
दोस्तों ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन पर सभी बैंको में अलग -अलग ब्याज दर वसूल किया जाता हैं। दोस्तों ,ब्याज दर आपके लोन के टाइप पर भी निर्भर करता है लेकिन आम तौर पर इसका न्यूनतम ब्याज दर 10% से 12% होता है।
दोस्तों ,जैसा की आप जानते हैं की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मुद्रा लोन के शिशु लोन पर 2% की कटौती की गयी है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 पढ़ने के लिए
click here
दोस्तों ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आप कोई काम शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन ले सकते हैं।दोस्तों ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता तथा लोन की अवधि भी 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
दोस्तों , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में लोन लेने वाले व्यक्ति को एक मुद्रा कार्ड भी मिलता है जिससे जरुरत पड़ने पर कारोबारी उसका प्रयोग भी कर सकता है।
दोस्तों , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारें में जानने के लिए निचे दिए हुए Video को Play करें 🔻
दोस्तों , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारें में जानने के लिए निचे दिए हुए Video को Play करें 🔻
दोस्तों ,अंत तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें जिससे दूसरों को भी इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी मिल सके और अधिक जानकारी के लिए मेरे YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE कर लें।
धन्यवाद।