PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA-PMAY || प्रधानमंत्री आवास योजना

हेल्लो दोस्तों ,आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में। दोस्तों ,आज हम इस पोस्ट में जानेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में,कैसे हम अपना status check करेंगे ,कितना हमें subsidy मिलेगा और कितना हम लोन के लिए apply कर सकते हैं योजना के तहत।





दोस्तों ,प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से नगरों में रहने वाले गरीब लोगों को उनकी कार्य शक्ति के अनुकूल घर प्रदान किए जाएंगे।दोस्तों ,इस योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था। इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराना है।
    

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पढ़ने के लिए

click here


दोस्तों ,प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन का status जानने के लिए हम PMAY पर क्लिक करके check कर सकते हैं।जैसे ही हम यहाँ click करेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना portal Open हो जाएगी फिर हमें Search Beneficiary पर क्लिक करके यहाँ आधार कार्ड नंबर enter करना है जिससे हम अपना status चेक कर सकते हैं। 

दोस्तों ऐसे ही हम Citizen Assessment पर click करके Citizen Assessment form track कर सकते हैं।
दोस्तों ,यहाँ पर हमारे पास 2 option है track करने के लिए -
 
*दोस्तों ,हम नाम ,पिता का नाम और मोबाइल नंबर से track कर सकते हैं -

*By Assessment ID -

PM-KISAN 2020 पढ़ने के लिए

click here


दोस्तों ,प्रधानमंत्री आवास योजना में हमें कितना subsidy मिलेगा वो भी हम check कर सकते हैं उसके लिए हमें पहले प्रधानमंत्री आवास योजना portal पर जाना है फिर SUBSIDY CALCULATOR पर क्लिक करना है।

EWS /LIG CATEGORY के लिए :-


दोस्तों , EWS /LIG CATEGORY के लिए जो सब्सिडी मिलेगी वो है 2,67,280/- रुपए .


MIG CATEGORY के लिए :-


दोस्तों , MIG CATEGORY के लिए जो सब्सिडी मिलेगी वो है 2,35,068 /- रुपए .

MIG-II CATEGORY के लिए :-


दोस्तों , MIG-II CATEGORY के लिए जो सब्सिडी मिलेगी वो है 2,30,156 /- रुपए .


दोस्तों ,अब हम जान लेते हैं EWS ,LIG ,MIG-I ,MIG-II CATEGORY के बारे में की कितने इनकम वाले इन CATEGORY में आते हैं।

दोस्तों ,सरकार ने इसे 3 फेज में बांटा है -

 
*पहला फेज अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था और जिसे मार्च 2017 को समाप्त कर दिया गया है इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक शहरों में घरों का निर्माण हुआ है।

*दूसरा फेज अप्रैल 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 में समाप्त कर दिया गया है।

*तीसरा फेज अप्रैल 2019 में शुरू किया जाएगा और मार्च 2022 में समाप्त किया जाएगा जिसमें बाकी बचे लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताएं :-

दोस्तों अब हम जान लेते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना की क्या-क्या विशेषताएं हैं।

*इस योजना के तहत मिलने वाली राशि और सब्सिडी राशि डायरेक्ट उम्मीदवार के बैंक खाते में आएगी जो कि आधार कार्ड से लिंक होगा जिससे कि उसे इसका संपूर्ण फायदा मिल सके।

 
*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के मकान 25 sqrmtr लगभग 270 sqrfeet के होंगे जो कि पहले से बढा दिए गए हैं। दोस्तों ,पहले इनका आकार 20 sqrmtr लगभग 215 sqrfeet था।

*इस योजना में लगने वाले खर्च केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मिलकर किया जाएगा।

*प्रधानमंत्री आवास योजना को स्वच्छ स्वच्छ भारत योजना से भी जोड़ा गया है इसके अंतर्गत बनने वाले शौचालय के लिए स्वच्छ भारत योजना के तहत 12000 रुपए अलग से आवंटित किए जाएंगे।

*इस योजना के तहत यदि लाभार्थी चाहे तो 70,000 रुपए का लोन भी ले सकता है जो कि बिना ब्याज के होगा जिस किस रूप में पुनः पढ़ना होगा जो कि उसे विभिन्न फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से अप्लाई करके लेना होगा।

*दोस्तों ,शहरी क्षेत्र में उम्मीदवार 70,000 रुपए  से अधिक लोन ले सकता है जो कि बहुत ही कम ब्याज दरों पर उपलब्ध होगा लोन कैटेगरी EWS ,LIG ,MIG-I ,MIG-II कैटेगरी के हिसाब से मिलेगी।

*लाभार्थी को संपूर्ण सुविधा जैसे टॉयलेट ,पीने का पानी ,बिजली ,सफाई ,खाना बनाने के लिए धुआं रहित ईंधन ,सोशल और तरल अपशिष्टों से निपटने के लिए इस योजना को अन्य योजनाओं से भी जोड़ा गया है।

दोस्तों ,अंत तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो दूसरों को शेयर करें जिससे यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी को मिल सके। दोस्तों ,अधिक जानकारी लिए आप मेरे Youtube चैनल Subscribe कर लें।


धन्यवाद।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form