2lakh ka life insurance sirf 330 rupees me||kya karein jisse 2lakh ka insurance lag sake
दोस्तों आज हम जानेंगे कैसे आप 2,00,000 रुपए का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं वह भी 330 रुपए में। आप जानते हैं इस कठिन परिस्थिति में आपको कुछ हो जाए तो आपके ना रहने पर आपके परिवार वालों को आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए आपको इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। आज हम यही जानेंगे कि कैसे आप 2,00,000 रुपए का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं वह भी केवल 330 रुपए में..
दोस्तों आप दो लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस केवल 330 रुपए में ले सकते हैं वह भी सरकारी स्कीम के तहत और इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपको अपना एक बचत खाता खुलवाना होगा जिसके तहत आप अपना जीवन ज्योति बीमा योजना करवा सकते हैं इसी बचत खाते से आपका आपके जीवन ज्योति बीमा योजना का किस्त काटा जाएगा। जो खुद ब खुद ही आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा 330 रुपए की किस्त साल में एक बार आपके अकाउंट से काटी जाएगी।
अब हम जान लेते हैं इसकी age लिमिट कितनी है ...दोस्तों जो व्यक्ति 18 साल से 50 साल के होंगे वही यह बीमा योजना ले सकते हैं, इस योजना की मेच्योरिटी पीरियड है 55 साल। इसके लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से 50 साल होनी चाहिए ..
इंश्योरेंस 1 साल की होती है जो 1 जून से 30 मई तक होती है.. साथ ही हर साल आपके अकाउंट से 330 रुपए ऑटो डेबिट होते हैं ,इसलिए आप अपने बचत खाते में उचित राशि रखें जिससे आपके इंश्योरेंस की पॉलिसी अपने आप काटी जा सके ..ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पॉलिसी कि किस्त हर साल मई में काटी जाती है इसलिए आप अपने बचत खाते में मई से पहले इसकी इंश्योरेंस की 330 रुपए अपने खाते में जमा करवा दें।
अब हम जान लेते हैं अगर व्यक्ति की पॉलिसी कराने के बाद या फिर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है उस परिस्थिति में क्या होगा ...
अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उस परिस्थिति में पॉलिसी धारक जिसे पॉलिसी करते समय वारिस बनाता है उसे पॉलिसी धारक की मृत्यु पर 2,00,000 रुपए मिलेंगे.. साथी अगर पॉलिसी धारक की दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है उस परिस्थिति में पॉलिसी धारक के वारिस को 2,00,000 रुपए मिलते हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर पॉलिसी धारक के नॉमिनी को या वारिस को 2,00,000 रुपए दिए जाते हैं .. दोस्तों पॉलिसी करने के 45 दिनों के बाद ही आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम ले सकते हैं ।
केवल कुछ परिस्थितियों को छोड़कर जैसे कि अगर पॉलिसी धारक ने आत्महत्या की हो , शराब का सेवन की वजह से मृत्यु हुई हो इन परिस्थितियों को छोड़कर मृत्यु होने पर 2,00,000 रुपए पॉलिसी धारक के नॉमिनी को दी जाती है ..
पॉलिसी धारक की मृत्यु होने नॉमिनी को एक फॉर्म भर के बैंक में जमा करना होता है जिसका लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है आप उस लिंक पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं..