Is it possible to know jandhan account number through aadhar details?
आधार कार्ड से जनधन खाता नंबर कैसे पता करें
क्या आपका जनधन अकाउंट का पासबुक खो गया है ?और आपको अपना जनधन अकाउंट का नंबर मालूम नहीं है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अपने आधार कार्ड के नंबर से अपना जनधन अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
जैसा की आप जानते ही होंगे जब जनधन योजना अकाउंट खोले गए थे तो आधार कार्ड से इस खाते को लिंक करना अनिवार्य था और जिन सभी का जनधन योजना अकाउंट खोला गया था उन सभी का जनधन योजना अकाउंट आधार कार्ड नंबर से लिंक किया गया था।
साथ ही इन सभी जनधन योजना अकाउंट में सरकार समय - समय पर सभी सरकारी स्कीम्स के पैसे भी भेजती है जो आधार कार्ड से लिंक होते हैं चाहे वो किसान सम्मान निधि के पैसे हो या फिर लॉक डाउन के दौरान सभी महिलाओं जिनके जनधन योजना अकाउंट थे उनके जनधन योजना अकाउंट में 500 -500 रूपये तीन महीने भेजे थे।
जनधन योजना अकाउंट स्कीम के तहत देश के सभी लोगो का खाता खोला गया था जिनका पहले से कोई भी बचत खाता नहीं था साथ ही साथ जनधन योजना अकाउंट के माधियम से लोग बचत करना भी सकते हैं। .पहले बहुत से लोगों का कोई भी बचत खाता नहीं था जिस कारण उनके रूपये असुरक्षित थे लेकिन जनधन योजना अकाउंट खुलवाने से उन्हें इस बचत खातों पर ब्याज मिलता है जो उनको घर में रूपये रखने से नहीं मिलते थे।
जनधन योजना अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर बैंक को देना होता है जो आपके पहचान पत्र का काम करता है साथ ही साथ आपके पते का भी या बोल सकते हैं आपका एड्रेस प्रूफ। अगर आप बैंक को अपना आधार कार्ड उपलब्ध करते हैं तो आपको इसके अलावा कोई और पहचान पत्र देने की जरुरत नहीं होती है। साथ ही आपको अपना पासपोर्ट size फोटो भी बैंक को देना होता है।
अगर आपको जानना है की आप अपना जनधन योजना अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं तो निचे लिंक पर क्लिक करके सिख सकते हैं.....
अगर आपका जनधन योजना अकाउंट पासबुक खो गया हो तो आपको अपना original आधार कार्ड के साथ बैंक जाना है जहाँ आपका जनधन योजना अकाउंट है फिर आपको एक निवेदन बैंक मैनेजर को देना है जिसमे आपको निवेदन करना है की आप अपना जनधन योजना अकाउंट का पासबुक खो बैठे हैं। और साथ ही आपको इस निवेदन पत्र में अपना नाम आधार कार्ड का नंबर लिखना है और साथ ही आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलंग्न attach करना है।
बैंक अधिकारी आपके निवेदन के अनुसार आपका जनधन योजना अकाउंट का नया पासबुक print करके आपको देंगे जिसमे आपके जनधन योजना अकाउंट का नंबर ,आपका नाम इत्यादि होंगे साथ ही साथ आपका पासपोर्ट size फोटो बैंक अधिकारी verifiy करके उसपे अपना हस्ताक्षर करके आपको आपका नया जनधन योजना अकाउंट पासबुक दे देंगे।
अगर आपको जानना है की कैसे आप अपना बंद जनधन योजना अकाउंट चालू करवा सकते हैं तो आपको नीचे क्लिक करना होगा.......