How to convert saving bank account to PM Jan Dhan account?saving bank account को जनधन अकाउंट में कैसे बदलें



जब केंद्रीय सरकार ने पिछले lockdown में महिलाओं के जनधन योजना अकाउंट में 500 -500 रुपया अप्रैल ,मई ,जून 2020 में भेजे तभी से सब अपना 0 बैलेंस जनधन योजना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं इसी बिस्वास में की जैसे केंद्रीय सरकार ने पिछले lockdown में जनधन योजना अकाउंट में 500 -500 रुपया भेजे थे वैसे ही इस बार भी भेजेंगे और जिनका पहले से saving account मतलब बचत खाता है वे उसे जनधन योजना अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं।
 
जिन महिलाओं का जनधन योजना अकाउंट अप्रैल 2020 से पहले खुले थे उन सभी महिलाओं के जनधन योजना अकाउंट में 500 -500 रुपए की तीन क़िस्त आयी थी लेकिन अप्रैल 2020 के बाद कई लोगो ने जनधन योजना अकाउंट खुलवाया जिससे उनके जनधन योजना अकाउंट में भी 500 -500 रुपए की क़िस्त आए लेकिन उन सभी के जनधन योजना अकाउंट में कोई क़िस्त नहीं आई।
 
अगर आपका भी saving account मतलब बचत खाता है और उसे जनधन योजना अकाउंट में बदलवाना चाहते हैं तो आप बैंक के rule के हिसाब से ऐसा कर सकते हैं।

कैसे बदले अपना saving account मतलब बचत खाता जनधन अकाउंट में ?

अगर आपका भी पहले से saving account मतलब बचत खाता है और अभी तक आप उसे जनधन योजना अकाउंट से लिंक नहीं कर पाए हैं तो आप इसे जनधन योजना अकाउंट से लिंक कर सकते हैं वो भी बहुत आसानी से।

आपको अपना जनधन योजना अकाउंट खुलवाने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा साथ ही इस योजना से वही व्यक्ति जुड़ सकता है जो भारत का मूल निवासी होगा। साथ ही साथ 10 साल से ज़्यदा उम्र के minor बच्चे भी इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर आपको उस बैंक के ब्रांच में जाना होगा जहाँ आपका saving account मतलब बचत खाता है।आपको फिर बैंक मैनेजर को rupay डेबिट कार्ड आपके saving अकाउंट में जारी करने का आवेदन देना है।

जैसे ही आपके इस saving account मतलब बचत खाता में rupay डेबिट कार्ड जारी हो जाता है उसी समय से आपका saving account अपने आप जनधन योजना अकाउंट में बदल जायेगा।

जनधन योजना अकाउंट के लाभ ?

आपको जनधन योजना अकाउंट में balance रखने की जरुरत नहीं है आप इसे 0 balance पर भी खुलवा सकते हैं। अगर आपको जनधन योजना अकाउंट में चेक book लेनी है तभी आपको बैलेंस maintain करना है।
 
जमा राशि पर जनधन योजना अकाउंट होल्डर को ब्याज मिलता है।
 
जनधन योजना अकाउंट होल्डर को मोबाइल बैंकिंग मुफ्त मिलती है।
 
जनधन योजना अकाउंट होल्डर को 2 लाख का दुर्घटना बीमा मुफ्त मिलता है।
 
जनधन योजना अकाउंट होल्डर को 30 हजार का insurance कवर मिलता है जो उसके मृत्यु के बाद उसके जनधन योजना अकाउंट नॉमिनी को मिलता है।
 
साथ ही जनधन योजना अकाउंट होल्डर को 10,000 रुपए का ओवरड्राफ्ट मिलता है 6 महीने पूर्ण होने के बाद जिसके लिए होल्डर को अपने जनधन योजना अकाउंट में सही से लेन -देन करना होगा।
 
इसके लिए आपको अपना जनधन योजना अकाउंट खुलवाना होगा। अपना जनधन योजना अकाउंट कैसे खुलवाए जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और विडियो के माधियम से जाने......




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form