What I will do if my Jan Dhan Yojana account is freezed?|| अपना बंद जन धन योजना अकाउंट कैसे चालू करें

What I will do if my Jan Dhan Yojana account is freezed ?

अपना बंद जन धन योजना अकाउंट कैसे चालू करें 


दोस्तों अगर आपका भी जनधन योजना अकाउंट है और वो फ्रीज हो गया है तो आपको डरने की जरुरत नहीं है। आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपना फ्रीज हुआ जनधन अकाउंट दोबारा से चालू करवा सकते है। कई बार ऐसा होता है की हम अपना अकाउंट तो खुलवा लेते हैं लेकिन कुछ नए अकाउंट खुलवा लेने से हम अपना पुराना अकाउंट या खाता चालू रखना भूल जाते हैं और वो खाता कुछ समय बाद बंद या बैंक द्वारा फ्रीज हो जाता है ..

जनधन खाता क्यों हो जाता है फ्रीज ?

कई बार ऐसा होता है की हम अपना अकाउंट तो खुलवा लेते हैं लेकिन उसमे कोई लेन देन नहीं करते मतलब ना ही अपने अकाउंट में रुपए जमा करते हैं और ना ही निकालते हैं और साथ ही हम कुछ नए अकाउंट खुलवा लेते हैं जिस कारण हम अपना पुराना अकाउंट या खाता चालू रखना भूल जाते हैं और वो खाता कुछ समय बाद बंद या बैंक द्वारा फ्रीज हो जाता है ..

कितने समय में बंद हो जाता है?

अगर आप अपने जनधन योजना अकाउंट में 2 साल तक लेन देन नहीं करते हैं तो आपका जन धन योजना अकाउंट इनएक्टिव / डॉर्मेंट  (Inactive / Dormant ) हो जाता है और अगर आप बैंक को लेन देन नहीं करने की वजह बता देते हैं तो बैंक आपको एक साल का समय देता है। लेकिन फिर भी आप अपने जनधन योजना अकाउंट में लेन देन नहीं करते हैं तब एक साल का समय बीत जाने के बाद आपके जनधन योजना अकाउंट को बैंक फ्रीज  इनएक्टिव / डॉर्मेंट  (Inactive / Dormant )  कर देते हैं।

कैसे चालू करवाए अपना फ्रीज हुआ जन धन अकाउंट?


बैंक या खुद हम अपने अकाउंट को फ्रीज करवाते हैं। अगर हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो उस स्थिति में हम अपना अकाउंट का डेबिट बैंक जाकर या पूरा अकाउंट ही फ्रीज करवा देते हैं। इसके लिए हमें एक एप्लीकेशन बैंक को देना होता है इससे हमारा जनधन अकाउंट का डेबिट फ्रीज हो जाता है।

बैंक हमारा डेबिट फ्रीज ( freeze ) या इनएक्टिव / डॉर्मेंट  (Inactive / Dormant ) तभी कर सकता है जब हम बैंक को अपना अकाउंट फ्रीज करने के लिए एप्लीकेशन देंगे तब बैंक हमें सूचित करेगा कि वह हमारा जनधन अकाउंट का डेबिट फ्रीज कर रहा है और वह हमारे अकाउंट का (debit ) डेबिट फ्रीज कर देगें और ऐसे में हमारे अकाउंट से रुपए नहीं निकल सकते।
बैंक हमारा अकाउंट तभी Active ( चालू ) करेगा जब हम बैंक को ऐसा करने को कहेंगे। जब तक हम बैंक को दोबारा लिखित में अपना जनधन अकाउंट सक्रिय करने के लिए नहीं कहते हैं तब तक बैंक हमारे जनधन अकाउंट को सक्रिय नहीं कर सकते हैं।

ऑफलाइन माधियम से अपना जनधन अकाउंट कैसे चालू करवाए ?

आपको अपना जनधन योजना अकाउंट दोबारा से चालू करवाने के लिए पहले बैंक जाना पड़ेगा फिर अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड का फोटो कॉपी के साथ ही आपको ओरिजिनल भी लेकर जाना है और फिर बैंक में एक एप्लीकेशन के साथ जिसमें लिखा हो कि आप अपना जनधन अकाउंट फिर से चालू करना चाहते हैं उसे अटैच कर बैंक के कर्मचारी को दे देना है।

आपका जनधन योजना अकाउंट जो फ्रीज हो चुका है उसे बैंक अधिकारी चालू करके आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दे देगा और आपका फ्रीज हुआ जन धन योजना अकाउंट फिर से चालू कर दिया जाएगा ..

ऑनलाइन माधियम से अपना जनधन अकाउंट कैसे चालू करवाए ?


आप अपना फ्रीज जन धन अकाउंट बैंक को मेल करके भी चालू करवा सकते हैं इसके लिए आपको अपना एक एप्लीकेशन और एक पहचान पत्र आधार कार्ड या पैन कार्ड को मेल में अटैच करना होगा और इसे बैंक के आधिकारिक ई-मेल पर आपको भेजना होगा। इसमें आपको बैंक से रिक्वेस्ट करना होगा कि आपका फ्रीज हुआ जन धन योजना अकाउंट फिर से चालू कर दिया जाए। इससे आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका फ्रीज हुआ जन धन अकाउंट फिर से चालू कर दिया जाएगा।

आप अपने जन धन योजना अकाउंट में मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जरूर करवालें साथ ही  एटीएम रुपे डेबिट कार्ड जरूर लें जिससे जब भी आपका जन धन योजना अकाउंट फ्रीज या इन एक्टिव हो आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से इसे चालू करवा सके जिससे आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे ही अपना जन धन योजना अकाउंट चालू करवा सकते हैं।

अपना जनधन योजना अकाउंट कैसे खुलवाए जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें -
GO TO LINK

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form