सरकार ने ऐसे सभी लाभार्थियों को नोटिस भेजा है जिनसे वे PMAY के तहत मिलने वाले आवासों को जल्दी से जल्दी बनवा लें। अगर समय रहते आवास निर्माण का काम नही पूरा होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। ये वो लोग हैं जिन्हें सरकार की ओर से पहली या दूसरी किस्त मिल चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा रह गया है। उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर दूसरी किस्त भी लाभार्थियों ने ले ली है तो घर का काम पूरा करना अनिवार्य हो जाता है।
सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को सफ़ेद नोटिस भेजी जाती है -इसका मतलब यह होता है की जो भी अधूरा काम है उसे पूरा कर लिया जाए अगर नोटिस मिलने के बाद भी काम पूरा नही होता है तो लाल नोटिस भेजी जाती है! इसके बाद भी अगर अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उस लाभार्थी को तीसरी बार सचेत किया जाता है की उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर लाभार्थी अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करता है तो राशि की वसूली की जाती है और अगर इसके बाद भी लाभार्थी मकान पूरा नही करता है तो उस पर कार्रवाई शुरू की जाती है। उसके बाद लाभार्थी कुछ नहीं कर सकेगा।
स्वीकृत ---- 26 लाख 87 हजार 8630 आवास को
पहली किश्त जारी हुई ---- 26 लाख 51 हजार 489 आवास को
दूसरी किश्त जारी हुई ---- 22 लाख 76 हजार 325
तीसरी किश्त जारी हुई ---- 19 लाख 55 हजार 632
PMAY आवास योजना अंतर्गत लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में पैसा दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख बीस हजार रुपये और जो जिले उग्रवाद प्रभावित हैं उन जिलों में एक लाख तीस हजार रुपये पक्के मकान बनाने के लिए दिए जाते हैं। इनमें से 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार प्रदान करती है।
PMAY का लक्ष्य
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 2021 तक 32 लाख 60 हजार तक आवास बनाने का टारगेट किया गया था। लेकिन अभी तक केवल 26 लाख 87 हजार आवास ही बन सकें हैं। इनमे से 26 लाख 50 हजार लोगो को पहली किश्त जारी हो चुकी है। अभी तक पूर्ण रूप से केवल 20 लाख आवास ही बन पाए है। साथ ही 2022 तक इस लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया है।
आवास योजना नहीं करोगे पूरा तो मिलेगा नोटिस
किश्त लेकर भी अगर लाभार्थी ने अपना आवास का निर्माण कार्य पूरा नही किया है तो उनको नोटिस भेजे जाते है! ये नोटिस दो तरह के होते है – सफ़ेद नोटिस एवं लाल नोटिस।
सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को सफ़ेद नोटिस भेजी जाती है -इसका मतलब यह होता है की जो भी अधूरा काम है उसे पूरा कर लिया जाए अगर नोटिस मिलने के बाद भी काम पूरा नही होता है तो लाल नोटिस भेजी जाती है! इसके बाद भी अगर अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उस लाभार्थी को तीसरी बार सचेत किया जाता है की उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर लाभार्थी अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करता है तो राशि की वसूली की जाती है और अगर इसके बाद भी लाभार्थी मकान पूरा नही करता है तो उस पर कार्रवाई शुरू की जाती है। उसके बाद लाभार्थी कुछ नहीं कर सकेगा।
कब मिलेगी पहली क़िस्त
पहली किश्त आवास योजना को मंजूरी मिल जाने के बाद लाभार्थी को तुरंत प्रदान की जाती है। दूसरी किश्त उस समय मिलती है जब आवास का आधार तथा नीव तैयार होता है। तीसरी और आखिरी किश्त आवास बनने के बाद जब खिड़की और गेट तथा छत आदि रखने वक्त प्रदान की जाती है।आवास की कुल धनराशि 40-40 हजार की तीन किश्तों में प्रदान की जाती है।अगर कोई लाभार्थी यह बताता है कि वह निर्माण कार्य नही करा सकते हैं तो उनसे लिखित रूप में ले लिया जाता है और उनका आवास रद्द कर दिया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आंकड़ा
लक्ष्य------ 32 लाख 60 हजार 978स्वीकृत ---- 26 लाख 87 हजार 8630 आवास को
पहली किश्त जारी हुई ---- 26 लाख 51 हजार 489 आवास को
दूसरी किश्त जारी हुई ---- 22 लाख 76 हजार 325
तीसरी किश्त जारी हुई ---- 19 लाख 55 हजार 632
पूर्ण होने वाले आवास --- 20 लाख 15 हजार 318
Tags
Government-Schemes