दोस्तों क्या आप जानते हैं नया itr return file करने का portal अब live हो गया है जिसका नाम है e-filing portal 2.0 .आज हम यही जानने की कोशिश करेंगे की हम नए e-filing portal 2 से क्या -क्या कर सकते हैं साथ ही इसके बारे में काफी बिस्तर में सभी बातें जानेंगे।
new e-filing portal अब live हो गया है साथ ही इसे ऐसे बनाया गया है जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकता है। new e-filing portal के लिए पहले आपको इसके लिए रजिस्टर करना होगा अगर आपको जानना है की कैसे आप new e-filing portal के लिए register कर सकते हैं तो आपको नीचे वीडियो लिंक पर क्लिक करना है।
e-filing portal पर रजिस्टर होना बहुत ही सरल है आपको पहले e-filing portal की official वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है। आप यहाँ क्लिक करके new e-filing portal की official वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
e-filing portal official वेबसाइट का लिंक click here
यहाँ आपको register पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगी जहां आपको अपना pan card दर्ज करना है और फिर validate पर क्लिक कर देना है। pan card validate होने के बाद आपको बताना है की आप individual taxpayer की तरह रजिस्टर होना चाहते हैं या नहीं। फिर आपको continue पर क्लिक करना है।
आपको इसके बाद अपनी personal details दर्ज करनी है last name ,middle name ,first name ,dob ,gender ,residential status दर्ज करना है और फिर continue पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नई पेज ओपन होगी यहाँ आपको अपनी contact details दर्ज करनी है। साथ ही आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल id दर्ज करना है क्यंकि यही आपको otp मिलेगी जो आपको new page पर दर्ज करना है।
सभी detals दर्ज करने के बाद आपको continue पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id पर otp आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना है। दोनों otp दर्ज करने के बाद आपको continue पर क्लीक करना है। इसके बाद आपको new पेज पर पासवर्ड set करना है पासवर्ड set करने के बाद आपको एक पर्सनल मैसेज सेट करना है फिर Register पर क्लिक कर देना है।
Register पर क्लिक करने के बाद आप e-filing portal पर रजिस्टर हो जायेंगे। e-filing portal Register होने के बाद आप अपना पैन कार्ड VERIFY कर सकते हैं ,रिफंड प्राप्त करने के लिए itr return file कर सकते हैं, रिफंड प्राप्त करने के लिए अपना bank account add कर सकते हैं साथ ही bank account validate कर सकते हैं।
अपना bank account add और validate करने के लिए अगर आपको सीखना है तो आप नीचे वीडियो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं