What is the limit of the money for insurance cover in PMSBY?प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता



यह योजना एक एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस योजना है इस योजना में साल में केवल 12 रु० जमा करके आप 2 लाख तक का प्रीमियम प्राप्त कर सकते हैं। PMSBY योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपना बिमा कराता है तो उसको सालाना 12 रूपए जमा करने होंगे। दुर्घटना या मृत्यु की दशा में उस व्यक्ति के नॉमिनी को प्रीमियम प्रदान किया जाएगा। यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाति है, तो उसको 2 लाख रूपए प्रदान किए जाते हैं और यदि वयक्ति का केवल अक्सिडेंट होता है तो व्यक्ति आंशिक रूप से अक्षम हो जाता है, तो उसको 1 लाख रूपए का प्रीमियम दिया जाता है PMSBY योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 18 से 60 के बीच होती है।

क्या है PMSBY योजना:-

दोस्तों PMSBY योजना 2021 में आपको 1 रूपए मासिक जमा करने पर 2 लाख रूपए मिलते हैं आज कल जैसे-जैसे जनसँख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे दुर्घटनाओं के बढ़ने की भी आशंका बढ़ रही है। इसलिए इंश्योरेंस कराना जरूरी हो जाता है।
 
दोस्तों देश भर के गरीब तथा निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यानि PMSBY आकस्मिक निधन या स्थायी अक्षमता के लिए 2 लाख रु० देती है। अस्थायी विकलांगता के लिए सरकार व्यक्ति को 1 लाख के प्रीमियम का भुगतान प्रदान करती है।

कैसे करें PMSBY में रजिस्ट्रेशन :-
 
दोस्तों PMSBY योजना में पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां से आप PMSBY का आवेदन करा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं की आपका 12 रु० का प्रीमियम आपके अकाउंट से सलाना स्वयं कटता रहे तो इसके लिए आपको बैंक में मंजूरी देनी पड़ती है।

PMSBY योजना की शर्तें:-

• आपके बैंक में बैलेंस नही होगा तो पालिसी रद्द हो जाएगी।

• इस योजना से एक बैंक खाते से केवल जुड़ सकते है।

• सालाना किश्त ना जमा होने पर दुबारा से इसको चालू नही किया जा सकता।

• यदि आपका खाता बंद हो जाएगा तो आपकी पालिसी भी बंद हो जाती है।

इस PMSBY योजना के लाभ:-
 
• अगर व्यक्ति की मृत्यु या दुर्घटना हो जाती है तो व्यक्ति को 2 या 1 लाख की धनराशी प्रदान की जाती है।

• यदि बीमा धारक व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो उसे उसके इलाज के लिए 1 लाख की धनराशी दी जाती है।

PMSBY के नियम तथा शर्त:-

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कुछ शर्तें हैं इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष होना चाहिए। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये है।इसकी क़िस्त ऑटोडेबिट की जाती है इसीलिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस का होना अनिवार्य है। इसके अलावा पालिसी खरीदते वक़्त बैंक खाते को PMSBY योजना से लिंक कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बीमा लेने वाले बीमा धारक की अगर एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है या फिर वह विकलांग हो जाता है तो उसको 2 lakh रुपए दिए जाते हैं। यह रकम बीमा धारक के परिवार के आश्रितों को प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता:-

• PMSBY योजना लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

• बैंक खाता होना अति अवश्यक होता है।

• बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

• इस योजना को केवल एक खाते से जोड़ा जा सकता है।

Claim कैसे करें :-
 
• दुर्घटना वाले व्यक्ति का नाम जो बैंक अकाउंट के अनुसार होना चाहिए।

• जिस बैंक में खाता है उस बैंक का नाम और पता दर्ज करना है।

• पालिसी धारक का अकाउंट नंबर जो योजना से लिंक है

• नॉमिनी का पूरा विवरण जैसे उसका आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id आदि दर्ज करना है।

• एक्सीडेंट की पूरी जानकारी।

PMSBY पर टैक्स लाभ:-

पालिसी धारक को बैंक खाते से काटी जाने वाली पूरी प्रीमियम धारा 80c के अंतर्गत टैक्स फ्री होगी। इतना ही नही इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली एक लाख तक राशि ARTICLE 10D के अंतर्गत टैक्स फ्री है और एक lakh रुपये के ऊपर राशि होने पर 2 प्रतिशत की रेट से TDS कटता है। आप 15 H या फॉर्म 15 G बीमा एजेंसी में जमा किया तो टैक्स नही कटेगा।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form