FPO REGISTRATION 2021 FULL INFORMATION || किसान FPO योजना 2021

दोस्तों आज मैं आपको लिए एक ऐसी  योजना लेकर आया हूँ जो किसानों की स्थिति काफी सुधार सकता है- PM KISAN FPO YOJANA ।यहाँ आपको पता चलेगा  FPO yojana क्या है? FPO YOJANA क्यों करना चाहिए, कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए जिससे आप आवेदन कर सकें।




What is PM Kisan FPO

FPO एक किसान उतपादक संगठन है जो किसानो के हित के लिए कार्य कराता है साथ ही FPO Company Act के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। FPO योजना के माध्यम से संगठनों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्धारा प्रदान की जाएगी जिससे देश के किसानो को खेती में भी व्यवसाय की तरह लाभ मिलेगा। 
 
FPO योजना किसानो के बढ़ेगें आय के आधार

किसान एवं कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कहने पर पांच राज्यों में मधुमक्खी पालन शुरू करने की घोषणा की है इसके माध्यम से भारत में शहद के कारोबार को आगे बढ़ाना है इस एफपीओ योजना के अंतर्गत सरकार द्धारा लगभग 5 करोड़ रुपये का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत निर्धारित किया गया है

पीएम किसान FPO योजना features 
 
· PM किसान FPO योजना को central government द्धारा शुरू किया गया है

·  FPO एक संगठन है जिसके माध्यम से किसानो को तकनीक, marketing , लोन का प्रोसेस, सिंचाई आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी

· FPO के तहत किसान को 15 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा 

· FPO को Indian companies Act में register कराया जाता है

· इसके अतिरिक्त इस संगठन के माध्यम से किसानो को बीज, खाद, machinery ,market skills , नेटवर्किंग, आर्थिक सहायता जैसी बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती है

· यह वही बनते हैं जहाँ इसकी ज़्यदा जरुरत होती है। 

· व्यवसाय उत्पादन में भी काफी help मिलती है। 

· पहाड़ी इलाकों में लगभग 100 सदस्य होने चाहिए।

· मैदानी इलाकों में लगभग 300 सदस्य FPO के अंतर्गत होने चाहिए।

FPO के अंतर्गत loan लेने पर किसानो को नही देना पड़ेगा अधिक ब्याज
 
वे सभी किसान जो  PM किसान  FPO योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इसकी official Website पर जाकर आवेदन करना है। FPO की सहायता से किसान साहूकार से बच सकते हैं अगर किसान सभी terms एंड conditions को पूरा करते हैं तो FPO के माध्यम से ,किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।

FPO समूह में कम से कम ११ किसान जुड़ सकते हैं साथ ही इस yojana द्धारा जो भी loan उपलब्ध कराया जाएगा उस पर कम से कम ब्याज लगता है।

Eligibity of PM Kisan FPO योजना

· एक किसान जो खेती करता हो वही रजिस्ट्रेशन के योग्य होंगे 

· वह भारत का नागरिक हो

· FPO के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होना चाहिए 

· साथ ही समूह का हिस्सा होना भी जरूरी है

आवश्यक दस्तावेज

· Adhaar Card

· निवास प्रमाणपत्र

· जमीन के दस्तावेज

· राशन कार्ड

· आय प्रमाण पत्र

· बैंक खाता का विवरण

· पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

· mobile number

Registraition Process for PM Kisan FPO Yojana 2021

· इस योजना में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करना है  CLICK HERE  

 
· Home page OPEN होगा आपको FPO के विकल्प पर क्लिक करना है। 

· इसके बाद आपको Registraition पर क्लिक करना है। 

· अब आपके पंजीकरण का फॉर्म खुलेगा। 

· आपको फॉर्म में  पहले अपना नाम दर्ज करना है। 

.इसके बाद अपना एड्रेस दर्ज करना है। 

.एड्रेस दर्ज करने के बाद आपको अपना DOB दर्ज करना है जिसमे पहले date month एंड year दर्ज करना है। 

.फिर आपको पिन कोड, अपना स्टेट, तहसील, आदि दर्ज करना है। 

· इसके बाद आपको अपने पासबुक अपलोड करना होगा। 

. फिर cancel चेक  अपलोड करना होगा। 

.id प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 

· अब आपको सबमिट के बटन पर CLICK करना होगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form