बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना अब आसान है! जानिए 2025 में बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और इसके फायदे।
Bacchon ka Aadhar Card Kaise Banaye 2025, बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं, बाल आधार कार्ड, बच्चे का आधार कार्ड डॉक्यूमेंट, आधार नामांकन केंद्र, आधार कार्ड 2025 प्रक्रिया, बाल आधार कार्ड फॉर्म, आधार कार्ड स्टेटस चेक, UIDAI बाल आधार, बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन, baal aadhaar 2025 hindi
![]() |
Apply minor Aadhaar card 2025 |
2025 में बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए पूरी प्रक्रिया
आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति की एक विशिष्ट पहचान होना बहुत जरूरी हो गया है । भारत सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली यह पहचान आधार कार्ड के रूप में होती है । अब न केवल वयस्कों के लिए बल्कि छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं के लिए भी आधार कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है ।UIDAI( भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने बच्चों के लिए आधार कार्ड को संभव बनाया है, जिसे Baal Aadhaar के नाम से भी जानते हैं ।
इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि साल 2025 में बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं, कौन से दस्तावेज लगते हैं, क्या प्रक्रिया है, और किन- किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
🔹 बाल आधार कार्ड क्या होता है?
बाल आधार( Baal Aadhaar) 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए जारी किया जाने वाला आधार कार्ड है । यह एक यूनिक 12 अंकों की पहचान संख्या होती है, जो बच्चे की पहचान और उसके माता- पिता की जानकारी को जोड़कर तैयार की जाती है । इस कार्ड की खासियत यह होती है कि इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती, क्योंकि 5 साल से कम उम्र में बायोमेट्रिक डेटा बार- बार बदल सकता है । बाल आधार कार्ड में सिर्फ बच्चे की फोटो लगाई जाती है और माता या पिता के आधार कार्ड से उसे लिंक किया जाता है ।🔹 बाल आधार कार्ड क्यों जरूरी है?
कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अब बच्चों के लिए भी आधार जरूरी हो गया है । जैसे स्कूल एडमिशन आंगनवाड़ी सेवाएं सरकारी छात्रवृत्तियां आयुष्मान भारत योजना जन्म प्रमाण पत्र के साथ लिंकिंग बैंक में खाता खुलवाना( Minor Account) वैक्सीनेशन ट्रैकिंग इसलिए बाल आधार कार्ड बनवाना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है ।🔹 बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र( Birth Certificate) यह दस्तावेज बच्चे की उम्र प्रमाणित करता है । माता या पिता का आधार कार्ड बच्चे के आधार को माता या पिता के आधार से लिंक किया जाता है । पते का प्रमाण पत्र( Address evidence) जैसे कि राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, आदि । मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए जरूरी है । ईमेल आईडी( अगर हो तो) आधार से अपडेट्स प्राप्त करने के लिए ।
🔹 बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं?( 2025 प्रक्रिया Step- by- Step)
✅ Step 1 नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के निकटतम आधार केंद्र( Aadhaar Enrollment Center) पर जाना होगा । यह केंद्र आपको UIDAI की वेबसाइट पर मिल जाएगा ।✅ Step 2 नामांकन फॉर्म भरें वहां पहुंचने पर आपको एक New Aadhaar Enrollment Form मिलेगा । इसमें बच्चे की निम्न जानकारी भरनी होती है नाम लिंग( Gender) जन्म तिथि पता माता या पिता का नाम व आधार नंबर
✅ Step 3 दस्तावेज जमा करें भरे हुए फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज जमा करें जन्म प्रमाण पत्र माता या पिता का आधार निवास प्रमाण पत्र
✅ Step 4 फोटो और जानकारी अपलोड बच्चे की लाइव फोटो ली जाएगी । 5 साल से कम उम्र के बच्चों के फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन नहीं लिए जाते । माता या पिता के फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन किया जाता है ।
✅ Step 5 एनरोलमेंट रसीद प्राप्त करें सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक Enrollment Acknowledgement Slip दी जाएगी । इसमें एक 14 अंकों का नामांकन नंबर( Registration ID) होता है जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
🔹 आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
आप https// uidai.gov.in पर जाएं " Check Aadhaar Status" सेक्शन पर क्लिक करें अपनी एनरोलमेंट ID और टाइम स्टैम्प डालें Captcha भरें और" Check Status" पर क्लिक करें आधार कार्ड जनरेट हुआ हो तो डाउनलोड विकल्प मिलेगा
🔹 बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? जब आपका बच्चे का आधार जनरेट हो जाता है, तो आप उसे PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं https// eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं Aadhaar या Registration ID दर्ज करें OTP से वेरिफाई करें PDF डाउनलोड करें पासवर्ड डालें बच्चे का जन्म वर्ष( YYYY)
🔄 पांच साल और पंद्रह साल की उम्र में अपडेट जरूरी जब बच्चा 5 वर्ष का होता है, तब उसका बायोमेट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक है । इसके बाद जब बच्चा 15 वर्ष का होता है, तब फिर से बायोमेट्रिक जानकारी को अपडेट करना होता है । इसमें फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो दोबारा ली जाती है ।
❗ ध्यान दें आधार नंबर नहीं बदलता, केवल बायोमेट्रिक डेटा अपडेट होता है ।
🔹 बाल आधार कार्ड के फायदे पहचान पत्र के रूप में उपयोग बच्चे के स्कूल, यात्रा या सरकारी दस्तावेजों में पहचान के लिए उपयोग । सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे आयुष्मान भारत, बच्चों की छात्रवृत्ति योजना आदि । Vaccination ट्रैकिंग आधार से जुड़े मोबाइल पर समय- समय पर टीकाकरण की सूचना मिलती है । मिनर बैंक अकाउंट खोलना आधार के जरिये बच्चे का खाता आसानी से खोला जा सकता है ।
📢 खास बातें जो ध्यान में रखें बाल आधार पूर्णतः निःशुल्क होता है ।
इसे बनवाने के लिए बच्चे का फिजिकल रूप से उपस्थित होना जरूरी है । एनरोलमेंट स्लिप को संभाल कर रखें जब तक आधार कार्ड जनरेट नहीं हो जाता । आधार कार्ड बन जाने के बाद उसे समय- समय पर अपडेट कराते रहें ।
✅ निष्कर्ष( Conclusion) दोस्तों, आज आपने जाना कि बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं 2025 में और यह क्यों जरूरी है । बाल आधार सिर्फ एक पहचान नहीं है, यह सरकार द्वारा बच्चों के विकास और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है । यदि आपके घर में कोई बच्चा है जिसकी उम्र 5 साल से कम है, तो बिना देर किए उसका बाल आधार जरूर बनवाएं । इससे न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि बच्चे के भविष्य की पहचान भी सुनिश्चित होगी ।
<
बच्चों का आधार कार्ड 2025
Bacchon ka Aadhar Card Kaise Banaye
बाल आधार कार्ड कैसे बनवाएं
बच्चों का नया आधार कार्ड
Aadhar card for children 2025
बाल आधार कार्ड दस्तावेज
UIDAI बच्चे का आधार
Aadhar card enrollment for kids
Baal Aadhaar 2025 Hindi
0 Comments
please do not enter any spam link in the comment box