अगर आपका बैंक खाता है तो मिलेगा फ्री में पेंशन | Atal Pension Yojana 2025 new Sarkari Scheme

अब Government Scheme से जुड़ कर सभी को मिलेगा 5000 रुपए पेंशन वो भी हर महीने और ये सरकार की फुल गरंटी है। इस कठिन परिस्थिति में अगर आपको कुछ हो जाए तो आपके परिवार को इस कठिन परिस्थिति में कुछ सहायता मिल सके तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती है ..दोस्तों आज हम इसी के तहत एक योजना के बारे में जानेंगे जिसका नाम है अटल पेंशन योजना atal pension yojana ...


new-sarkari-scheme-2025


अब हर महीने पेंशन की फुल गरंटी 

दोस्तों अटल पेंशन योजना एक पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत आपको आपके उम्र के हिसाब से पेंशन मिलती है। यह पेंशन योजना 18 साल से 40 साल के व्यक्तियों लिए हैं.. इस योजना के अंतर्गत जब व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसे 60 साल की आयु के बाद 1000 से लेकर 5000  रुपए तक की पेंशन लगती है।

अब हम जान लेते हैं कि 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के पेंशन के लिए व्यक्ति को कितने रुपए देने पड़ते हैं।

1000 पेंशन कैसे मिलेगा ?

अगर व्यक्ति 18 साल का होगा तो उसे हर महीने 42 रुपए देने होंगे  42 साल तक फिर उसे 60 साल से 1000 रुपए की पेंशन लगेगी। ऐसे ही जो व्यक्ति 30 साल का होगा उसे 30 साल तक 116 रुपए हर महीने जमा कराने हैं जिससे उसे 1000 रुपए की पेंशन लगेगी ऐसे ही वह व्यक्ति जो 40 साल का होगा उसे 20 साल तक 291 रुपए हर महीने जमा करने हैं जिससे उसे 1000 रुपए की पेंशन लगेगी..

2000 पेंशन कैसे मिलेगा ?

अगर व्यक्ति 18 साल का होगा तो उसे हर महीने 84 रुपए देने होंगे  42 साल तक फिर उसे 60 साल से 2000 रुपए की पेंशन लगेगी। ऐसे ही जो व्यक्ति 30 साल का होगा उसे 30 साल तक 231 रुपए हर महीने जमा कराने हैं जिससे उसे 2000 रुपए की पेंशन लगेगी ऐसे ही वह व्यक्ति जो 40 साल का होगा उसे 20 साल तक 582 रुपए हर महीने जमा करने हैं जिससे उसे 2000 रुपए की पेंशन लगेगी..

3000 पेंशन कैसे मिलेगा ?

अगर व्यक्ति 18 साल का होगा तो उसे हर महीने 126 रुपए देने होंगे  42 साल तक फिर उसे 60 साल से 3000 रुपए की पेंशन लगेगी। ऐसे ही जो व्यक्ति 30 साल का होगा उसे 30 साल तक 347 रुपए हर महीने जमा कराने हैं जिससे उसे 3000 रुपए की पेंशन लगेगी ऐसे ही वह व्यक्ति जो 40 साल का होगा उसे 20 साल तक 873 रुपए हर महीने जमा करने हैं जिससे उसे 3000 रुपए की पेंशन लगेगी..

4000 पेंशन कैसे मिलेगा ?

अगर व्यक्ति 18 साल का होगा तो उसे हर महीने 168 रुपए देने होंगे  42 साल तक फिर उसे 60 साल से 4000 रुपए की पेंशन लगेगी। ऐसे ही जो व्यक्ति 30 साल का होगा उसे 30 साल तक 462 रुपए हर महीने जमा कराने हैं जिससे उसे 4000 रुपए की पेंशन लगेगी ऐसे ही वह व्यक्ति जो 40 साल का होगा उसे 20 साल तक 1164 रुपए हर महीने जमा करने हैं जिससे उसे 4000 रुपए की पेंशन लगेगी..

5000 पेंशन कैसे मिलेगा ?

अगर व्यक्ति 18 साल का होगा तो उसे हर महीने 210 रुपए देने होंगे  42 साल तक फिर उसे 60 साल से 5000 रुपए की पेंशन लगेगी। ऐसे ही जो व्यक्ति 30 साल का होगा उसे 30 साल तक 577 रुपए हर महीने जमा कराने हैं जिससे उसे 5000 रुपए की पेंशन लगेगी ऐसे ही वह व्यक्ति जो 40 साल का होगा उसे 20 साल तक 1454 रुपए हर महीने जमा करने हैं जिससे उसे 5000 रुपए की पेंशन लगेगी..

पेंशन राशि (₹/महीना) 18 साल की उम्र पर (42 साल तक जमा) 30 साल की उम्र पर (30 साल तक जमा) 40 साल की उम्र पर (20 साल तक जमा)
₹1000 ₹42 / माह ₹116 / माह ₹291 / माह
₹2000 ₹84 / माह ₹231 / माह ₹582 / माह
₹3000 ₹126 / माह ₹347 / माह ₹873 / माह
₹4000 ₹168 / माह ₹462 / माह ₹1164 / माह
₹5000 ₹210 / माह ₹577 / माह ₹1454 / माह


नहीं डूबता निवेश किया हुआ पैसा :

अगर पेंशन धारक को कुछ हो जाता है तो उस परिस्थिति में पेंशन धारक ने जिसे वारिस बनाया है मतलब कि जिसे नॉमिनेट किया है उसे जमा की हुई राशि मिल जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई विवाहित यह योजना लेता है तो उस परिस्थिति में उसके पति या पत्नी को ये पेंशन लग जाती है..या फिर अगर वे पूरा पैसा लेना चाहे तो भी मिल जाता है..

साथ ही अगर पेंशन धारक और उसके पति या पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है उस परिस्थिति में उनके बच्चों को जमा की हुई राशि मिल जाती है..

अटल पेंशन योजना खुलवाने के लिए आपको अपना बचत खाता खुलवाना पड़ेगा जिससे इसकी क़िस्त बैंक द्वारा काटी जाएगी। अपना बचत खाता खुलवाने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें....

Also Read :
jandhan account    click here
aadhaar card         click here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ