voter card apply e sign process 2025 new voter id card apply online-with-esign

Voter Card ApplyE-sign Process 2025

Voter Card ApplyE-sign Process 2025 अगर आप भी वोटर आईडी में करेक्शन करना छाते है या नया आवेदन करना चाहते है, तो अब एक नया एप्प लांच कर दिया गया है यह ई- साइन आवेदन प्रकिया जो भारत निर्वाचन आयोग ECI के द्वारा शुरू की गयी है, चुनाव आयोग ने अपने ECINET पोर्टल और एप्प से वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने नाम को डिलीट करवाने या वोटर लिस्ट से सम्बंधित अन्य वोटर लिस्ट कोई काम में ऑनलाइन कराने के लिए आवेदन करने में एक नया फीचर ई- साइन को शुरू किया गया है, आपको इस आर्टिकल के तहत पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सके!

e-sign-process-2025



आपको बता दें की चुनाव आयोग ने अपने ECINET पोर्टल और एप्प से नाम जोड़ने का काम जो शुरू किया है, इसमें आवेदन करने वालो को अपना आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा यह EC का नया कदम ऑनलाइन वोटर डिलीशन और करेक्शन में गड़बड़ियो को रोकने के लिए उठाया गया है, अब हर आवेदन के लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा!

क्या है ई- साइन 2025

ई साइन भारत सरकार द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के माध्यम से प्रदान की जाने वाली एक ऑनलाइन एक इलेक्ट्रिक सेवा साइन सेवा है, जो यूजर्स को आधार नंबर का उपयोग करके किसी डाक्यूमेंट्स पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करने की अनुमति देता है अब इस सुविधा को ही वोटर आईडी डिलीट करने या सुधार करने के लिए verification process के तौर पर शुरू किया गया है!

The namer list wo n't be misused

पहले सिर्फ voter id नंबर EPIC से mobile number लिंक करके form submit किया जा सकेगा अब इससे यह होगा जो गलत तरीके से कई बार इसका प्रयोग करते है, अब वह काम नहीं कर पायेगे अब ई साइन फीचर के अंतर्गत आवेदन कर्ता को आधार नंबर डालना होगा और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर जो OTP मिलेगा, उसे सहमती देने के बाद ही फॉर्म को सबमिट कर पायेगे ई साइन प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही आवेदनकर्ता को फॉर्म जमा करने के लिए आपको डायरेक्ट इसके पोर्टल पर जाना होगा!

फिजिकल वेरिफिकेशन होगा जरुरी

EC का कहना है की कोई भी वोटर का नाम ऑनलाइन सीधे डिलीट नहीं किया जा सकेगा, वोटर आईडी कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को चेंज कर दिया गया है इसके लिए आपको सम्बंधित बूथ लेवल ऑफिसर BLO और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी( ERO) द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन जरूरी है, हर केस में मतदाता को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा!

Information Included Here :-

वोटर कार्ड नई प्रक्रिया 2025
वोटर कार्ड कैसे बनवाएं
नया वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन
वोटर आईडी अपडेट 2025
वोटर कार्ड सुधार प्रक्रिया
चुनाव आयोग वोटर कार्ड
वोटर कार्ड डाउनलोड करें
वोटर कार्ड में नाम जोड़ें
वोटर कार्ड आवेदन फॉर्म
वोटर कार्ड ऑनलाइन बनवाने का तरीका
वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी नई जानकारी
वोटर कार्ड लिंक आधार से 2025
वोटर कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट
Voter ID new process 2025
How to apply voter card online
New voter card registration 2025
Voter ID correction process
Election Commission of India update
Apply for new voter ID 2025
Voter card online form
Link Aadhaar with voter ID 2025
Voter ID update online
Download voter ID card
Voter registration process 2025
Digital voter ID
NVSP portal new process


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ