क्या आप अपना सभी सरकारी काम घर बैठे करना चाहते है ? चाहे वो आपके गैस सिलिंडर भरवाने या फिर टैक्स भरने का क्यों ना हो। पैन कार्ड बनाने से लेकर आधार कार्ड बनाने तक सभी काम आप घर बैठे अपने मोबाइल या फिर pc से कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं सरकार ने एक ऐसा multipurpose ऐप लॉन्च किया है जिससे आप अपने सभी जरूरी काम सिर्फ एक उंगली पर कर सकते हैं सभी काम आप सिर्फ एक उंगली पर।
आप इस ऐप से सभी जरूरी काम कर सकते हैं चाहे वह बच्चों की स्टडी से रिलेटेड हो या फिर आप के दिन प्रतिदिन प्रयोग होने वाले कामों से अगर आपको भी यह ऐप डाउनलोड करना है तो आपको इसके लिए नीचे डाउनलोड Link पर क्लिक करना है।
जिससे ऐप आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा। ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको पहले अपनी पसंद का कोई भी एक भाषा सेलेक्ट करना है। उमंग एप इंग्लिश, हिंदी ,आसामी ,बांग्ला ,गुजराती ,कन्नड़ ,मलयालम मराठी ,उडिआ ,पंजाबी ,तमिल ,तेलुगू और उर्दू में उपलब्ध है।
आप इनमें से कोई एक भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं। भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन सिलेक्ट करना है फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको वेलकम टू उमंग के नीचे रजिस्टर पर क्लिक करना है और रजिस्टर करने के बाद लॉगिन पर।
उमंग ऐप में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे आपको यहां हर कैटेगरी के अंदर कुछ न कच मिलेगा जैसे फार्मर ,सोशल सिक्योरिटी ,पेंशन ,स्टूडेंट, वुमन एंड चिल्ड्रन ,यूथ स्किल्स इंप्यमेंट ,सर्टिफिकेट, एजुकेशन फाइनेंस एंड बैंकिंग ,हेल्थ ,पुलिस एंड लीगल ,पब्लिक ग्रीवेंस ,राशन कार्ड ,सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट ,टूरिज्म एंड कल्चर ,ट्रांसपोर्ट ,यूटिलिटी ,जनरल सर्विसेज।
इतने सारे आपको सर्विसेस मिलेंगे यहां पर , साथ ही यहाँ पर फ्लैगशिप स्कीम भी देखने को मिलेंगे जैसे आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,सौभाग्य स्वच्छ भारत, टेलीकॉम रेगुलेटरी सर्विसेज। यह सभी सर्विसेज आपको यहां पर मिलेंगे।
उमंग एप के लिए कैसे रजिस्टर करें ?
आपको पहले यहां रजिस्टर पर क्लिक करना है ,उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है। फिर टर्म्स एंड कंडीशन सिलेक्ट करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपका उमंग एप के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएग।
आप उमंग एप से ईपीएफओ ,PAN card के लिए online apply ,डिजिलॉकर ,ई पाठशाला जैसे काफी सर्विसेस आप यहां से प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही साथ अटल पेंशन योजना, मानधन ,जीवन प्रमान ,सैनिक बोर्ड एनपीएस फ्रॉम एन एस डी एल ,पेंशनर पोर्टल ,पीएम वय वंदना ,वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना इन सारी सुविधाओं का भी आप लाभ उठा सकते हैं।
साथ ही आप उमंग app से कोविद -19 वैक्सीन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं यहाँ आप 4 परिवार के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कोविद -19 वैक्सीन लगाने के बाद आप यहाँ से कोविद -19 वैक्सीन certificate भी डाउनलोड कर सकते हैं।
topics covered :
umang registration
umang new registration
umang csc registration
umang portal registration
umang new user registration
umang registration online
Umang app registration 2021