हम में से कितने ही ऐसे हैं जिनका जनधन खाता तो है लेकिन इसके बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी से अभी भी पूरी तरह से अनजान हैं। अगर आपका भी जनधन योजना खाता है और आपको इसके लाभ के बारे में नहीं पता है तो आज जान जाओगे।
जनधन खाता में आपको कोई भी पैसे जमा करने की आवश्य्कता नहीं पड़ती है। आप अपना जनधन खाता zero balance पर खुलवा सकते हैं। अपना जनधन खाता अगर आप खुलवाना चाहते हैं तो आपको नीचे लिंक पर क्लिक करना है जिससे आप जान सकते हैं की कैसे आप अपना zero balance जनधन खाता हैं।
zero balance जनधन खाता खोलने के लिए बैंक माना नहीं कर सकता बसर्ते आप सभी terms and condition फॉलो करते हैं।
कैसे खुलवाए zero balance जनधन खाता?
zero balance जनधन खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपना 2 पासपोर्ट साइज फोटो जो 6 महीने से ज़्यदा पुराना न हो , आधार कार्ड और पैन कार्ड का original के साथ फोटो कॉपी बैंक के उस ब्रांच में लेकर जाना है जिस बैंक ब्रांच में आपको अपना zero balance जनधन खाता खुलवाना है। आप अपना zero balance जनधन खाता सरकारी या फिर किसी भी प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं।
बैंक ब्रांच पहुँच जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी को अपना zero balance जनधन खाता खुलवाने का फॉर्म मांगना है फिर उस फॉर्म को अच्छी तरह से साफ़ साफ़ भर के अपना पासपोर्ट साइज फोटो दी गयी जगह पर चिपका देना है।
फिर आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड पर अपना signature या अंगूठा लगाना है। आपको फिर फॉर्म पर अपना signature या अंगूठा लगाना है। zero balance जनधन खाता खुलवाने का फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको इस फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा कर देना है।
आप अपने zero balance जनधन खाता फॉर्म में नॉमिनी बनाना बिलकुल ना भूलें। आप अपने zero balance जनधन खाता में किसी भी परिवार सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं बसर्ते वो 18 साल या उससे ज़्यदा उम्र के हों।
आप 18 साल से कम उम्र के सदस्य को भी नॉमिनी बना सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको एक बालिग व्यक्ति को MINOR के लिए नॉमिनेट करना होगा।
अगर आपको जानना है की आप zero balance जनधन खाता खुलवाने का फॉर्म कैसे भरेंगे तो आपको नीचे लिंक पर क्लिक करना है जिससे आप अपना zero balance जनधन खाता खुलवाने का फॉर्म सही-सही भर सकते हैं।
zero balance जनधन खाता खुलवाने के लाभ ?
अगर आपका zero balance जनधन खाता है और आप zero balance जनधन खाते को सही से 6 महीने तक चलाते हो तो आपको 6 महीने बाद 10,000 रुपया मिल सकते है साथ हो आपको zero balance जनधन खाता में जमा राशि पर ब्याज मिलता है ,30,000 रुपया का INSURANCE कवर मिलता है ,2 लाख रुपया का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
इसके अलावा atm रूपए डेबिट कार्ड मिलता है ,मोबाइल बैंकिंग मुफ्त मिलता है ,इंटरनेट बैंकिंग मुफ्त मिलता है। और सरकार के सभी सरकारी स्कीम के रुपये भी इसी खाते में आते हैं।
Tags
Jandhan-Account