sukanya samridhi scheme investment सुकन्या समृद्धि स्कीम में इन्वेस्ट कैसे करें हिंदी

दोस्तों , आज हम बात करेंगे सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में और हम यहाँ से जानेगे की कैसे हम इसमें निवेश करके अपने घर की बेटी के higher education के लिए पैसा जमा कर सकें। जैसा कि नाम से पता चल रहा है सुकन्या का अर्थ होता है -सुंदर कन्या , समृद्धि का अर्थ होता है -अत्यधिक संपन्ता। आपको अपने सुंदर कन्या के लिए रुपए जमा करने हैं जिससे उनकी उच्च शिक्षा हो सके साथ ही साथ उनकी शादी के लिए भी रुपए जमा हो सके।

सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

*दोस्तों , यह योजना वो माता-पिता करवा सकते हैं जिनके घर में लड़की है और जिनकी उम्र दस (10) साल तक है।
*माता -पिता केवल दो ही सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं वो भी सिर्फ अपने दो लड़कियों का जिनकी उम्र दस (10 ) साल तक है।

*हमे इस योजना में account खुलने से ले कर पंद्रह साल (15 साल) तक रुपए जमा कराने होते हैं।

*यह योजना इक्कीस साल ( 21 ) साल में mature होता है , मतलब अगर आपने अपनी लड़की का sukanya samridhi account 5 साल में खुलवाया था तो ये 21 + 5 = 26 साल में mature होगी।

  

*सुकन्या समृद्धि account पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं।

जमा करने का तरीका :-

इस योजना में कम से कम 250 रुपए जमा कराने अनिवार्य हैं और साल में डेढ़ (1 . 50 लाख )लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं हो सकते। दोस्तों , पहले अगर हमने 250 रुपए जमा कराए हैं तो हमें multiple ऑफ़ 100 जमा करना पड़ेगा उस से कम हम जमा नहीं करा सकते।

दोस्तों इसे हम इस तरह समझते हैं:-

1 .जैसा की आप नीचे देख सकते हैं की अगर हमारी बच्ची 1 साल की है और हम पहले 250 रुपए जमा करते हैं तो हमने यहाँ हर महीने 500 रुपए जमा किये हैं 15 साल तक।


दोस्तों ,जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं हमारा Total जमा 84250/- रुपए हुए हैं और हमारा Maturity amount हो जायेगा 229232.84 /-रुपए 21 साल बाद।


2 . जैसा की आप नीचे देख सकते हैं की अगर हमारी बच्ची 1 साल की है और हम पहले 250 रुपए जमा करते हैं तो हमने यहाँ हर महीने 1000 रुपए जमा किये हैं 15 साल तक।



दोस्तों ,जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं हमारा Total जमा 168250/- रुपए हुए हैं और हमारा Maturity amount हो जायेगा 457383.79/-रुपए 21 साल बाद।

3 .जैसा की आप नीचे देख सकते हैं की अगर हमारी बच्ची 1 साल की है और हम पहले 250 रुपए जमा करते हैं तो हमने यहाँ हर महीने 2000 रुपए जमा किये हैं 15 साल तक।



दोस्तों ,जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं हमारा Total जमा 336250/- रुपए हुए हैं और हमारा Maturity amount हो जायेगा 913685.69 /-रुपए 21 साल बाद।

अगर आपको 58 लाख Maturity Amount चाहिए तो आपको हर साल 1,50,000 रुपए हर साल जमा करने हैं जिससे आपको maturity के समय 58 लाख रुपए मिल सके। 


ध्यान देने वाली बातें :-

* इस योजना से हमें इनकम टैक्स (Income Tax ) बेनिफिट्स भी मिलता है 80 C के तहत। 

* हम 21 साल से पहले भी इस योजना को बंद करवा सकते हैं लेकिन कुछ शर्ते हैं :-

1. जैसे कि अगर लड़की की शादी करवानी हो। लेकिन यह हम तभी कर सकते हैं जब लड़की की उम्र 18 साल हो। शादी के समय आपको सुकन्या समृद्धि अकाउंट बंद करवाना होता है। 

2. अगर आपको अपने लड़की की Higher education करवानी हो। यह हम तभी कर सकते हैं जब लड़की की उम्र 18 साल हो। साथ ही आप केवल 50 % ही निकल सकते हैं जितना आपके पहले वाले financial year में पैसा होगा। मान लीजिये अगर आप 2021 में पैसा निकालना चाहते हैं तो जो 2020 में होगा उसका 50% निकाल सकते हैं। अगर 2020 में 14 लाख  रुपए  है तो आप 7 लाख रुपए निकाल सकते हो। 

3. Premature closure तभी मुमकिन है जब दुर्भाग्य से लड़की की मृत्यु हो जाती है। 

4. या फिर लड़की का resident चेंज हो जाता है मतलब Indian resident से NRI हो जाये। 

* यह योजना 21 साल पुरे होने पर Mature हो जाती है।मतलब अगर आपने अपनी लड़की का sukanya samridhi account 5 साल में खुलवाया था तो ये 21 + 5 = 26 साल में mature होगी। 

* सुकन्या समृद्धि Account इंडिया में कहीं भी ट्रांसफर हो सकती हैं -पोस्ट ऑफिस (Post Office ) से पोस्ट ऑफिस (Post Office ) में, या पोस्ट ऑफिस (Post Office ) से बैंक (Bank ) में ,या बैंक (Bank ) से पोस्ट ऑफिस (Post Office ) में, या बैंक (Bank ) से बैंक (Bank ) में , लेकिन उसके लिए हमें स्थानांतर (shifting residence ) का proof देना पड़ेगा Guardian का या Account Holder का।

* इस योजना में 21 साल पूरे होने के बाद कोई Interest नहीं मिलेगा।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form