Taf cop sim card active with aadhaar card || आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू हैं

 हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी ट्राई टेलीकॉम रेगुलेटरी एक न्यू पोर्टल लेकर आया है taf cop . जिससे आप लाइव चेक कर सकते हो कि आपके आईडी से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं या चल रहे हैं और अगर इनमें से कोई भी सिम कार्ड आपने नहीं लिया है तो आप उसको कैसे रिपोर्ट कर सकते हो या सिम कार्ड को बंद करवा सकते हो



taf cop कैसे ओपन करें ? taf cop पोर्टल कैसे ओपन करें 

इसके लिए पहले आपको अपने ब्राउज़र में टाइप करना है tafcop.dgtelecom.gov.in या फिर आप यहां क्लिक करके भी इस पोर्टल को ओपन कर सकते हो 

पोर्टल ओपन करने के लिए         यहाँ क्लिक करें 

taf cop में कैसे पता करें कौन सा नंबर चालू है आधार कार्ड से ? आधार कार्ड से कौन से सिम कार्ड चल रहे हैं कैसे चेक करें taf cop

पोर्टल ओपन होने के बाद यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है ऐसा करने के बाद आपके इसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको वैलिडेट करना है।

इसके लिए ओटीपी को यहां एंटर कर देना है और फिर वैलिडेट पर क्लिक कर देना है।  वैलिडेट होते ही आप के आधार कार्ड से जितने नंबर चल रहे हैं वह सभी आपको डिस्प्ले होंगे। यहां आपको वेरीफाई कर लेना है यह नंबर आपके पास है और जितने भी नंबर यहां डिस्प्ले हो रहे हैं सभी आपके पास हैं। 

अगर यहां वही नंबर डिस्प्ले हो रहे हैं जो आपके पास है तो आपको कोई भी एक्शन लेने की जरूरत नहीं है और अगर आपको कोई भी ऐसा नंबर डिस्प्ले हो रहा हो जो आपने नहीं लिया है या फिर पहले लिया हो और अब आप उसे यूज नहीं करते हो तो आपको जहां रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया गया है। 

taf cop में रिपोर्ट करने का तरीका :-

यहां आप उसका रिपोर्ट कर सकते हो आपको जिस मोबाइल नंबर को रिपोर्ट करना है उसे तो पहले आपको उस नंबर को सिलेक्ट कर लेना है यहां पर आपको रिपोर्ट करने के तीन ऑप्शन मिलते हैं -

1 .this is not my number - अगर यह आपका नंबर नहीं है तो आपको यहां सेलेक्ट करना है और रिपोर्ट पर क्लिक करना है। 

2 .not required -इसको तब सिलेक्ट करना है जब आपने पहले इस सिम कार्ड को लिया था लेकिन अब आपके पास नहीं है और इसे अपनी आईडी कार्ड से रिमूव करना चाहते हैं तब आपको दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करना है उस रिपोर्ट पर क्लिक करना है। 

3 .required -अगर आप यह नंबर दोबारा चाहते हो तो आपको ये ऑप्शन सेलेक्ट। 

आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स को शेयर कीजिए और ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट के लिए मेरे  youtube चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिए। 

information included in this topic:-

taf cop  क्या है 

taf cop को लैपटॉप पर कैसे ओपन करें 

taf cop कैसे ओपन करें ?

taf cop पोर्टल को कैसे ओपन करें 

मोबाइल नंबर taf cop में कैसे चेक करें

taf cop में कैसे पता करें कौन सा नंबर चालू है आधार कार्ड से ?

 मोबाइल नंबर चेक करें taf cop में 

taf cop में रिपोर्ट कैसे करें 

आधार कार्ड से कौन से सिम कार्ड चल रहे हैं कैसे चेक करें taf cop

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form