आज़ादी के इतने सालो के बाद भी सरकार के पास लेबर्स का कोई सेंट्रल डेटा नहीं है जिससे इन मजदुरों को लाभ पहुँचाया जा सके इस नए E Shram Card से labours की सभी जानकारी सरकार के पास रजिस्टर्ड रहेंगी कौन वर्कर कौन सा काम करता है वर्क experience क्या है किस state district से है सारी detail मिल जाएँगी। जिससे सरकार को workers को जो भी बेनिफ़िट देना होगा आसानी से लोगों को दिया जा सकेगा। इस डेटा की ख़ास बात ये है की ये आधार कार्ड से लिंक होता है जिससे इसकी नक़ल करना या डेटा के साथ कुछ भी गलत करना मुमकिन नहीं है।
ई-श्रम Card का डाटा काम देने वाली कंपनियो के साथ साझा किया जाएगा जिससे और लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार इस डाटा से लोगों की स्किल को निखारने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग भी कराएगी।
कौन कौन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे :-
Small and Marginal Farmers
Agricultural laborers
Share croppers
Fishermen
Those engaged in animal husbandry
Beedi rolling
Labelling and packing
building and construction workers
leather workers
weavers
Carpenter
salt workers
workers in brick kilns and stone quarries
workers in saw mills
Midwives,
Domestic workers
Barbers
Vegetable and fruit vendors
News paper vendors
Rikshaw pullers
Auto drivers
Sericulture workers, Carpenters
Tannery workers
Common Services Centres
House Maids
Street Vendors
MNGRGA Workers
ASHA Workers
Milk Pouring Farmers
Migrant Workers
आवेदन की योगयता :-
उम्र 16-59 years होनी चाहिए।
टैक्स pay नहीं करता हो।
EPFO and ESIC के member नहीं होने चाहिए।
unorganized workers categories के अंदर काम करते हों।
पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.आधार कार्ड linked मोबाइल नंबर
3.बैंक बचत खाता
वैकल्पिक दस्तवेज
1.शिक्षा का प्रमाण पत्र
2.आय प्रमाण पत्र
3.व्यवसाय प्रमाण पत्र
4.कौशल प्रमाणपत्र
असंगठित श्रमिक को क्या लाभ है:-
1 . प्रत्येक Worker को पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
2 . इस कार्ड के आधार पर मंत्रालयों/सरकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू किया जाएगा।
3 . इस कार्ड से रजिस्टर कर्मियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का बीमा दिया जायेगा।
4 . प्रवासी श्रमिक जो किसी अन्य राज्य में जाकर काम करते हैं उन्हें ट्रैक करने और उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना इसकी मुख्य विशेषता है।
आवेदन की प्रक्रिया:-
आप आवेदन खुद से ही ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते है इसके लिए लिंक पर क्लिक करें। खुद से कार्ड बनाने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए। क्यूंकि आपके आधार कार्ड linked मोबाइल नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा जिसके माधियम से ही आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
FULL रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वीडियो में देख सकते हैं