Ab khulwaye apna jandhan account aur paye 10000/-|| पाएं रुपए 10000 खुलवाएं अपना जनधन खाता
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सरकार चाहती है कि भारत के नागरिक अपना बचत खाता है इसके अंतर्गत करता है के नागरिक का खाता खुलवाना चाहती है जिससे नागरिकों को सरकारी लाभ के पैसे सीधे उनके खाते में ही मिल सके। दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं जिससे आपको रुपए 10000 मिल सके।
क्यों खुलवाया जनधन खाता?
अगर आपका कोई बचत खाता नहीं है तो आप जरूर अपना जनधन खाता खुलवाले जिससे आपको सरकारी स्कीम के सभी फायदे आपके खाते में मिल सके.. साथ ही गैस सब्सिडी के पैसे अब सीधा ही आपके अकाउंट में ही आएंगे उसके लिए आपको अपना बचत खाता खुलवाना अति-आवश्यक हो जाता है ..अगर आपका बचत खाता नहीं होगा तो आप सब्सिडी के भाग्य नहीं होंगे..
सरकार समय-समय पर काफी सारी स्कीम लॉन्च करती है इन्हीं सब स्कीम का फायदा अगर आप लेना चाहते हैं तो आप अपना जनधन खाता जरूर खुलवा लें..
जनधन खाता के लाभ क्या है?
दोस्तों अगर आपका जनधन खाता सही से 6 महीने तक चलता है ..मतलब अगर आप इसमें सही से लेनदेन करते हैं तो आपको 6 महीने पूर्ण होने पर रुपए10000 कि ओडी ओवरड्राफ्ट मिल सकती है जिस पर बहुत ही कम ब्याज दर होता है.. इसके साथ ही आपको रुपए200000 का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है .. रुपए 2000/- के ओवरड्राफ्ट पर कोई कंडीशन नहीं है...साथ ही आपको रुपे डेबिट कार्ड मिलता है इसकी मदद से आप अपने जनधन खाता से लेनदेन कर सकते हैं ..
इस खाते को आप जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं साथ ही इसमें कई सारी सुविधा मुफ्त में मिलती है जिस पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
* जमा की हुई राशि पर ब्याज मिलता है...
* मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मुफ्त होती है...
* इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मुफ्त होती है..
* पासबुक मुफ्त मिलता है..
साथ ही अगर आपका जनधन खाता आधार कार्ड से लिंक होगा तो आप अपना अंगूठा लगाकर अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं .. इससे आपको बैंक जाना जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप अति-आवश्यक काम ऐसे ही कर सकते हैं इससे आपका समय भी बचेगा ..
अब हम जान लेते हैं कि आप अपना जनधन खाता कैसे खुलवा सकते हैं..
आपको अपना जनधन खाता खुलवाने के लिए अपना आधार कार्ड ,दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एक फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा जिससे आपका जनधन खाता खुल सकता है..