Aadhar card center kaise khole 100 % sahi tarika , Registration Process 100 % true :
दोस्तों अगर आप आधार कार्ड का काम करने और एक नया Aadhar कार्ड Center खोलकर पैसे चाहते हैं तो इस पोस्ट से आपको एक नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें की जुड़ी पूरी जानकारी मिलने वाली है। आप किन-किन माध्यमों से एक नया Aadhar कार्ड Center खोल सकते हैं और कैसे आप जनता के काम आने के साथ अपने लिए पैसे भी कमा सकते हैं ये जानने वाले हैं।
जैसा कि आपको पता है की आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एजेंसी खोलने को लेकर एक नियम जारी किया था जिसमे UIDAI ने सार्वजनिक तौर पर यह बताया था कि, आधार कार्ड एजेंसी को या तो सरकारी बैंक एवं पोस्टऑफिस में खोला जाएगा लेकिन बाद में UIDAI ने CSC को भी मंजूरी दे दी।
आधार कार्ड सेंटर खोलने की सुविधा बैंक पोस्ट ऑफिस और CSC सेंटर्स एक नया आधार सेंटर खोलने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें कि बैंक द्वारा आपको आधार सेवा केंद्र खोलने कि सुविधा दो तरह से उपलब्ध है
(1) Salary /Wage base
या
(2) Commission base
आप जिस भी mode से आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू करना चाहते है कर सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा। अब CSC से भी Aadhar Card Agency मिलने लगी है क्यूंकि UIDAI ने अनुमति दे दी है जिसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर COMMON SERVICE CENTRE पहले की तरह फिर से Aadhaar enrollment और Aadhaar Update का काम कर पाएंगे।
आप Aadhar card center से क्या काम कर सकते हैं :-
- नया आधार पंजीकरण करना
- आधार कार्ड बनाना/ आधार एनरोलमेंट करना
- कार्ड में संशोधन/सुधार करना
- फिंगरप्रिंट के माध्यम से आधार प्रिंट करना
- बच्चो के लिए आधार एनरोलमेंट करना
- प्रिंट-आउट आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट
- PVC Aadhar Card बनाना
CSC सेंटर द्वारा आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को आप अपने कस्टमर्स को उपलब्ध करा सकते हैं इन सेवाओं का शुल्क भी सरकार द्वारा निर्धारित होता है इन सेवाओं के बदले सरकार द्वारा आपको एक निश्चित कमीशन भी उपलब्ध कराया जाता है यदि आप निर्धारित शुल्क से अधिक कस्टमर को चार्ज करते हैं तो आप पर कार्यवाही भी की जा सकती है।
Aadhar center kaise khole 100 % sahi tarika जरुरी उपकरण :
- NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट)
- आईडी और पासवर्ड क्रेडेंशियल फाइल
- Equipment -आधार कार्ड एनरोलमेंट / correction machine
- iris स्कैनर
- फिंगर प्रिंट स्कैनर
- लाइट
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप ( Laptop /Desktop )
- प्रिंटर ( Printer )
- स्कैनर ( scanner )
- वेब कैमरा ( Web Camera )
नया Aadhar center kaise khole 100 % sahi tarika
Aadhar center kaise khole 100 % sahi tarika दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आज पूरे देश भर में आधार कार्ड का काम आधार सेवा केंद्र, बैंक पोस्ट ऑफिस और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से हो रहा है अगर, आपको आधार का काम करना है तो इन चारो में से किसी एक platform का चयन करना पड़ेगा।
How To Apply For New CSC Center 100 % working :
एक नया आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपके पास आपका खुद का एक CSC सेंटर होना आवश्यक है क्योकिं इसी के माध्य्यम से आप आधार जन सेवा केंद्र खोल पायेंगे और आधार का काम कर पायेंगे।
बैंक द्वारा आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें 100 % सही तरीका :
बैंक में आधार कार्ड का काम करने के लिए आपके पास NSEIT certificate और आधार enrolment करने के लिए equipment होने चाहिए। बैंक में आधार का काम करने के लिए अनुमति के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाएँ और ब्रांच मैनेजर से संपर्क करें और आधार कार्ड केंद्र खोलने सम्बन्धी सभी दस्तावेज जमा कर दें।
बैंक से approval मिलने के बाद आप बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करना स्टार्ट कर सकते हैं।
CSC द्वारा आधार सेंटर कैसे खोलें ?
Aadhar center kaise khole 100 % sahi tarika , अब CSC द्वारा भी आधार एनरोलमेंट सेंटर बड़ी ही आसानी से लिया जा सकता है मगर इसके लिए यह आवश्यक है कि आप एक CSC VLE होने चाहिए और आपके पास अपना खुद का CSC ID होना चाहिए।
अगर, आप एक CSC village level entrepreneur हैं तभी आप CSC के द्वारा आधार कार्ड Agency ले सकते हैं
CSC से आधार एजेंसी लेने के लिए निचे दिए गए steps follow करें -
- सबसे पहले, आपको CSC Digital Seva Portal ओपन करना है।
- यहाँ पर आपको अपने CSC ID और पासवर्ड से LOGIN करना है।
- फिर आपको CSC Aadhar Agency Registration Link को खोलना है।
लिंक – यहाँ क्लिक करें
ऊपर दिए गए लिंक को Open करने के बाद AUTHORIZE करना है।
फिर आपको CSC Aadhar UCL Software Registration फॉर्म को भरना है।
रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी सभी डिटेल्स भर लेने के बाद , आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है।
Approval मिल जाने के बाद आपको CSC की तरफ से आधार UCL (Update Client Lite) software और आई डी पासवर्ड दे दिया जाएगा इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आधार धारक का डेमोग्राफिक अपडेट कर पाएंगे।
CSC से आधार कार्ड कैसे बनाये Aadhar center kaise khole 100% sahi tarika .
अगर आप CSC से आधार कार्ड का काम लेना चाहते हैं और करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक CSC संचालक होने चाहिए मतलब आप एक CSC VLE ग्रामीण लेवल उद्यमी होने चाहिए। आप UIDAI के एग्जाम को पास कर UIDAI से मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर होने चाहिए तब जाकर आप आधार क्रैडेंशियल के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आपका क्रेडेंशियल फाइल बनकर आ जाएगा फिर आप अपने सेन्टर पर आधार कार्ड का काम शुरू कर पाएंगे Aadhar center kaise khole 100% sahi tarika .
NSEIT सर्टिफिकेट के लिए आपको इसकी ऑफिसियल साइट पर जाना है और रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना SLOT बुक करना होता है और ऑफलाइन एग्जाम देना होता है। पास हो जाने के बाद आपका सर्टिफिकेट issue कर दिया जाता है। और आपको इसी के अनुसार ऑपरेटर सुपरवाइजर इत्यादि का काम मिलता है।
फॉर्म डाउनलोड लिंक यहाँ क्लिक करें