aadhar card mobile number update in hindi ,aadhar card me mobile number kaise jode hindi,aadhar card me mobile number kaise change kare hindi me ,free 100% aadhar mobile number update ,how to change mobile number in aadhar card in hindi ,update mobile number in aadhar card by mobile ,Aadhar Card Mobile Number link ,आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे बदले हिंदी में ,आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे हिंदी ,आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर हिंदी ,जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें हिंदी
आधार कार्ड क्यों जरुरी है ?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा उसके नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के द्वारा जरी किया जाता है। आधार नंबर भारत के किसी भी राज्य में , व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा Aadhar Card Mobile Number in hindi
यही नहीं कोई भी व्यक्ति बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। इसी वजह से हर व्यक्ति के आधार से मोबाइल नंबर को लिंक किया जाता है। एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर केवल 9 सिम ले सकता है। कैसे आप अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकते है। इसकी प्रक्रिया आपको आगे दी गयी जानकारी में बताएंगे Aadhar Card Mobile Number in hindi
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?
बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं होता है और वो बहुत परेशान हो जाते हैं जब वो आधार से सम्बंधित कोई काम करना चाहते हैं ,लेकिन आधार मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण वो काम कर नहीं पाते तो यह सवाल सामने आता है कि क्या हम आधार कार्ड खुद से घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।हाँ बिलकुल कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के तरीके के बारे में बताता हूँ Aadhar Card Mobile Number in hindi
फ़ोन नंबर लिंक करने के क्या फायदे ?
दोस्तों wonder things for you आपको बता दे की आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के बहुत ही फयदे होते हैं –
- अगर आप अपने mobile नंबर को आधार से verify कर लेते है तो आपके जरुरी काम आसानी से हो जाएंगे
- आपका फ़ोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आपकी ekyc करना आसान हो जाता है साथ ही ekyc के तहत अपना जनधन खाता भी खुलवा सकते हो।
- आधार मोबाइल नंबर से लिंक होने पर जनधन खाता आसानी से खुल जाता है।
ऑनलाइन आधार कार्ड में mobile नंबर अपडेट करने का शुल्क ?
आधार कार्ड में mobile नंबर अपडेट करने के आपको सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होता है जो की 50 रुपये है जो समय समय पर सरकार द्वारा बदलता रहता है और आप जितनी बार अपना नंबर अपडेट करवाते है उतनी बार आपको शुल्क देना होगा। Aadhar Card Mobile Number in hindi
आधार में फ़ोन नंबर कैसे अपडेट करे हिंदी ?
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नही लिंक है तो आपको नजदीकी Aadhaar Enrollment Center या फिर पोस्ट ऑफिस या बैंक पर जाना होना जहाँ आधार कार्ड बनता है और वहाँ पर आपको आधार में mobile अपडेट करने का फॉर्म भर के जमा करना होगा।
इसके बाद operator Biometric वेरिफिकेश करेगा जब आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स वेरीफाई हो जाती है तब operator आपकी डिटेल्स को Client Software में अपडेट करता है। डिटेल्स अपडेट होने के बाद आपको Acknowledgement की receipt मिलेगी इस रसीद में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा ,आप अपने आधार को ट्रैक track करने के लिए इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
आधार कार्ड में फ़ोन नंबर कैसे अपडेट करें हिंदी ?
अगर आपके आधार कार्ड में फ़ोन नंबर लगा है और आप किसी वजह से अपना आधार कार्ड में लगे हुए फ़ोन नंबर को change करना चाहते हैं तो आप आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे हिंदी में –
आपको पेहले UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
ऑफिशियल वेबसाइट ➡ यहाँ क्लिक करें
official Website पर जाना है और ‘Update Aadhar ‘ पर क्लीक करना है।
आपको Update your Aadhar आधार Data डाटा लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और आपको चयन करना होगा कि आपके पास कोई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है या नहीं Aadhar Card Mobile Number in hindi
अगर आपके पास कोई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करने के बाद ‘ if you do not have a registered mobile number please check ’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और सेलेक्ट करना होगा।
आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा फिर जो अपडेट करना चाहते हैं वो मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको otp दर्ज करना है ।
इसके बाद यहां पर पचास रुपया का पेमेंट करना होगा , पेमेंट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट की सिलिप मिल जाएगी जिस पर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें हिंदी ?
अगर आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और आप अपना आधार कार्ड स्टेटस देखना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स के उपयोग करके आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस बड़ी ही आसानी से देख सकते है -Aadhar Card Mobile Number in hindi
आधार कार्ड status check करने के लिए आपको UIDAI की offical website viist करना है।
ऑफिसियल वेबसाइट ➡ यहाँ क्लिक करें
यहाँ आप srn नंबर से अपना आधार स्टेटस देख सकते हो Aadhar Card Mobile Number in hindi .
Thanks for this valuable information sir
ReplyDelete