new sauchalay online registration 21-22

sauchalay online registration in Hindi, शौचालय योजना के लिए अप्लाई कैसे करे 21-22,sauchalay online registration 2021 in Hindi,शौचालय के लिए फ्री में आवेदन करें 21-22,sauchalay online for up gramin 21-22,प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना 21-22,sauchalay online form 21-22,शोचालय के लिए ऑनलाइन अप्लाई केसे करते हैं 21-22
 
शौचालय योजना है क्या ?

शौचालय योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जाने वाली योजना है। शौचालय योजना से गांवों एवं शहरो में सभी के घरों में शौचालय बनवाया जायेगा इसके लिए सरकार आपको खुद का टॉयलेट बनाने के लिए कुछ रूपये भी देती हैं जो कि बारह हजार रुपए है। Sauchalay Online Registration 21 -22




पारिवारिक शौचालय क्या है:
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण एवं उपयोग करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में बारह हजार रुपए देने का नियम है। 

इस योजना का उद्देश्य :

देश के सभी इलाको ग्रामीण इलाको में मुफ्त में शौचालय को प्रदान करना है क्यूंकि अधिकांश ग्रामीण इलाके में लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं और इससे गंदगी होती है और इस गंदगी से वहां तरह तरह की बिमारियां पैदा होती है। अब इसी समस्या को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को शौचालय देने का फैसला लिया है। 

इस योजना के लाभ (Benefits Of Shauchalay yojana 21-22 )
दोस्तों शौचालय योजना से मिलने वाले बहुत से लाभ है Sauchalay Online Registration in hindi 
इस योजना से सभी लोगो को सरकार द्वारा बारह हजार रुपए की राशि शौचालय बनाने के लिए मिलता है। और अब अधिकांश लोग घर पर बने शौचालय में ही जाना पसंद करते हैं जिससे गंदगी नहीं फैलती और लोग बिमारियों से भी बचे रहते हैं। 

ऑनलाइन शौचालय फॉर्म के लिए पात्रता ( Eligibility of Sauchalay Yojana in HINDI )

सभी BELOW PROVERTY LINE गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार तथा गरीबी रेखा से ऊपर अनुसूचित जनजाति, लघु एवं  सीमान्त किसान भूमहीन श्रमिक, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों और महिला मुखिया परिवार इस योजना के पात्र हैं। 
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए जरुरी दस्तावेज हैं -Sauchalay Online Registration in hindi
  • आय प्रमाण पत्र इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • AADHAR CARD आधार कार्ड होना चाहिए। 
  • NIWAS PRAMAN PATRA निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • VOTER CARD वोटर कार्ड भी बना होना चाहिए। 

ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To apply For Sauchalay yojana in hindi )

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको ग्राम पंचायत में आवेदन करना है ग्राम प्रधान इसमें आपकी मदद भी करेगा और फिर विकास अधिकारी मंजूरी देता है। मंजूरी मिलने के बाद आपको बारह हजार रुपए मिल जाते हैं -Sauchalay Online Registration in hindi

शहर शौचालय ऑनलाइन आवेदन (How To apply For Urban Sauchalay yojana IN HINDI )

अगर आप शहर शौचालय योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप बताये गए तरीके से शहर शौचालय योजना में अप्लाई कर सकते है-Sauchalay Online Registration in hindi 

अप्लाई करने के लिए आपको शहर शौचालय योजना की OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा 
यहाँ क्लिक करने के बाद आप official website पर पहुँच जायेंगे। 
  • यहाँ LogIn में New Applicant पर क्लिक कर देना है। 
  • Click करने के बाद नया पेज ओपन होगा। 
  • यहाँ पर Name ,Mobile Number ,Email Address, State ID, Type ID Number दर्ज करना है। 
  • फिर Register के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपको लॉगिन ID और पासवर्ड मिल जाता है। 
  •  फिर आपको लॉगिन ID और पासवर्ड  से Login करना होगा। 
  • Login करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। 
  • फिर आपको अपनी सभी जानकारी सही से दर्ज करना है। 
  • सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद आपको submit के आप्शन पर क्लिक करना है। 
  • SUBMIT करते ही आपका फॉर्म पूरा हो जाता है। 



शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखे ?

अगर अपने शौचालय के लिए अप्लाई किया है और आप शौचालय योजना की लिस्ट में देखना चाहते है और यह जानना चाहते है की इस लिस्ट में हमारा नाम है की नही तो शौचालय लिस्ट देखने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं -
  • लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लीक करना है 
  • Home page पर Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का आप्शन दिखेगा यहाँ आपको क्लिक करना है। 
  • यहाँ क्लीक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। 



  • यहाँ आपको  state ,District,Block select करना है। 
  • ये सभी select करने के बाद आपको View Report पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी ग्राम सभाओ की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form