पंजाब सिंध बैंक में कैसे करें प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लिए आवेदन ?

Breaking News: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नया नियम लागू अब होगा इतने में बीमा -सरकार का है ये स्कीम मिलेगा 2 लाख 

pmsby-new-rule-2022
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नया नियम 2022 pmsby new rule 2022 

यह योजना एक एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस योजना है इस योजना में साल में केवल 20 रुपया जमा करके आप 2 लाख तक का प्रीमियम प्राप्त कर सकते हैं। PMSBY योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपना बीमा कराता है तो उसको सालाना 20 रूपए जमा करने होंगे। दुर्घटना या मृत्यु की दशा में उस व्यक्ति के नॉमिनी को प्रीमियम प्रदान किया जाएगा। यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाति है, तो उसको 2 लाख रूपए प्रदान किए जाते हैं और यदि व्यक्ति का केवल अक्सिडेंट होता है तो और अगर व्यक्ति आंशिक रूप partial disability से अक्षम हो जाता है, तो उसको 1 लाख रूपए का प्रीमियम दिया जाता है PMSBY योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 18 से 60 के बीच होती है।


Table of content:
  1. Government new pmsby 2022 नया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 योजना
  2. पंजाब सिंध बैंक में कैसे करें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 में रजिस्ट्रेशन
  3. नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 योजना की क्या हैं शर्तें
  4. क्या हैं नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 योजना के benefits लाभ
  5. नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 के क्या हैं नियम तथा शर्त
  6. नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 की क्या elligibility पात्रता है
  7. नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना PMSBY 2022 में Claim कैसे करें
  8. नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना PMSBY 2022 पर टैक्स लाभ

Government new pmsby 2022 नया सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 योजना :


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY योजना 2022 में आपको 20 रुपए सालाना जमा करने पर 2 लाख रूपए मिलते हैं आज कल जैसे-जैसे जनसँख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे दुर्घटनाओं के बढ़ने की भी आशंका बढ़ रही है। इसलिए इंश्योरेंस कराना जरूरी हो जाता है।

देश भर के गरीब तथा निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यानि PMSBY आकस्मिक निधन या स्थायी अक्षमता के लिए 2 लाख रु० देती है। अस्थायी विकलांगता के लिए सरकार व्यक्ति को 1 लाख के प्रीमियम का भुगतान प्रदान करती है। pmsby new rule 2022 ....

पंजाब सिंध बैंक में कैसे करें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 में रजिस्ट्रेशन :


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY योजना में पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां से आप PMSBY का आवेदन करा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं की आपका 20 रु० का प्रीमियम आपके अकाउंट से सलाना स्वयं कटता रहे तो इसके लिए आपको बैंक में मंजूरी देनी पड़ती है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का नया नियम 2022 ..

नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 योजना की क्या हैं conditions शर्तें:

• आपके बैंक में बैलेंस नही होगा तो policy cancel हो जाएगी।

• इस योजना से एक bank account से केवल जुड़ सकते है।

• सालाना किश्त ना जमा होने पर दुबारा से इसको start नही किया जा सकता।

• यदि आपका account close हो जाएगा तो आपकी पालिसी भी close हो जाती है।

क्या है नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 योजना के benefits लाभ:

• अगर व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना से हो जाती है या दुर्घटना हो जाती है तो व्यक्ति को 2 या 1 लाख की धनराशी प्रदान की जाती है।

• यदि बीमा धारक व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो उसे उसके इलाज के लिए 1 लाख की धनराशी दी जाती है अगर वो अपने एक हाथ एक पैर एक आँख खो देता है। 

नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 के क्या हैं new rules and regulations नया नियम तथा शर्त:

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कुछ शर्तें हैं इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष होना चाहिए। इस योजना का सालाना प्रीमियम जो पहले 12 रुपए था अब वो नए नियम के हिसाब से 20 रुपये हो गया है। इसकी क़िस्त ऑटोडेबिट की जाती है इसीलिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस का होना अनिवार्य है। इसके अलावा पालिसी खरीदते वक़्त बैंक खाते को PMSBY योजना से लिंक कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बीमा लेने वाले बीमा धारक की अगर एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाती है या फिर वह विकलांग हो जाता है तो उसको 2 lakh रुपए दिए जाते हैं। यह रकम बीमा धारक के परिवार के आश्रितों को प्रदान की जाती है। new rule for pmsby 2022 ...

नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY 2022 की क्या elligibility पात्रता है :-

• PMSBY नए योजना लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष age between 18 - 70 yrs के बीच होनी चाहिए।

• बैंक खाता bank account होना अति अवश्यक होता है।

• बैंक खाता bank account aadhaar link आधार से लिंक होना चाहिए।

• इस योजना को केवल एक खाते account से जोड़ा जा सकता है।

नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना PMSBY 2022 में Claim कैसे करें :-

• दुर्घटना वाले व्यक्ति का नाम name जो बैंक अकाउंट bank account के अनुसार होना चाहिए।

• जिस बैंक bank  में खाता account है उस बैंक bank name का नाम और पता bank address दर्ज करना है।

• पालिसी धारक policy holder का अकाउंट नंबर जो योजना से लिंक है

• नॉमिनी का पूरा विवरण nominee full details जैसे उसका आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल aadhar number ,name ,mobile number ,email id आदि दर्ज करना है।

• एक्सीडेंट accident full information की पूरी जानकारी।

नए सरकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना PMSBY 2022 पर टैक्स लाभ:-

पालिसी धारक को बैंक खाते से काटी जाने वाली पूरी प्रीमियम धारा 80c के अंतर्गत टैक्स फ्री होगी। इतना ही नही इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली एक लाख तक राशि ARTICLE 10D के अंतर्गत टैक्स फ्री है और एक lakh रुपये के ऊपर राशि होने पर 2 प्रतिशत की रेट से TDS कटता है। आप 15 H या फॉर्म 15 G बीमा एजेंसी में जमा किया तो टैक्स नही कटेगा। punjab sind bank pmsby new rule 2022 ..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form