Psb sbi credit card apply

 Punjab sind bank sbi co-branded credit cards 

हाल ही में पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलके बैंक का क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर्स के लिए लांच किआ है जिनसे उनके कस्टमर्स को और भी लाभ मिल सके और बैंक की सुविधाए प्राप्त कर सके। बैंक ने तीन तरह के क्रेडिट कार्ड्स लांच किये हैं अपने ग्राहकों को धयान में रखते हुए। तीनो कार्ड पर आपको खास तरह की सुविधा मुहैया कराई गयी है और वो हैं 

Psb sbi credit card
Psb sbi credit card apply now
पीएसबी सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
पहले ₹2000+ खर्च पर 2000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स (60 दिनों के भीतर) कार्ड मिलने के 30 दिनों के अंदर पहले एटीएम कैश विदड्रॉअल पर ₹100 कैशबैक

पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
₹5,000 का ई-गिफ्ट वाउचर (यात्रा, बाटा, पैंटालून्स आदि ब्रांड्स से)

पीएसबी एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स की तुलना

विशेषतापीएसबी सिंपलीसेव एसबीआई कार्डपीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइमपीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
वार्षिक शुल्क₹499 + टैक्स₹2,999 + टैक्स₹4,999 + टैक्स
नवीकरण शुल्क₹499 + टैक्स₹2,999 + टैक्स₹4,999 + टैक्स
एड-ऑन शुल्कशून्यशून्यशून्य
स्वागत लाभ- पहले ₹2000+ खर्च पर 2000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स (60 दिनों के भीतर)
- कार्ड मिलने के 30 दिनों के अंदर पहले एटीएम कैश विदड्रॉअल पर ₹100 कैशबैक
- ₹3,000 का ई-गिफ्ट वाउचर (यात्रा, बाटा, पैंटालून्स आदि ब्रांड्स से)- ₹5,000 का ई-गिफ्ट वाउचर (यात्रा, बाटा, पैंटालून्स आदि ब्रांड्स से)
रिवार्ड प्रोग्राम- डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, मूवी और ग्रोसरी पर ₹150 खर्च पर 10 रिवार्ड पॉइंट्स
- अन्य सभी खर्चों (ईंधन को छोड़कर) पर ₹150 खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट्स
- यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर ₹100 खर्च पर 20 रिवार्ड पॉइंट्स
- डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, मूवी और ग्रोसरी पर ₹100 खर्च पर 10 रिवार्ड पॉइंट्स
- अन्य खर्चों पर ₹100 पर 2 रिवार्ड पॉइंट्स
- डाइनिंग, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और ग्रोसरी पर 5X रिवार्ड पॉइंट्स
- अन्य खर्चों (ईंधन को छोड़कर) पर ₹100 पर 2 रिवार्ड पॉइंट्स
फीस माफीवार्षिक खर्च ₹1,00,000 से अधिक होने पर अगले वर्ष का वार्षिक शुल्क माफवार्षिक खर्च ₹3,00,000 से अधिक होने पर अगले वर्ष का वार्षिक शुल्क माफलागू नहीं
ईंधन अधिभार माफी1% माफी (अधिकतम ₹100 प्रति माह)1% माफी (अधिकतम ₹250 प्रति माह)1% माफी (अधिकतम ₹250 प्रति माह)
माइलस्टोन लाभलागू नहीं- ₹50,000 खर्च करने पर ₹1,000 का पिज़्ज़ा हट वाउचर (प्रति तिमाही)
- ₹5,00,000 सालाना खर्च पर ₹7,000 का वाउचर
- ₹3 लाख से ₹8 लाख खर्च पर प्रति वर्ष 50,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स तक
लाउंज एक्सेस (डोमेस्टिक)लागू नहीं8 मुफ्त विज़िट प्रति वर्ष (अधिकतम 2 प्रति तिमाही)8 मुफ्त विज़िट प्रति वर्ष (अधिकतम 2 प्रति तिमाही)
लाउंज एक्सेस (इंटरनेशनल)लागू नहीं4 मुफ्त प्रायोरिटी पास विज़िट प्रति वर्ष (अधिकतम 2 प्रति तिमाही)6 मुफ्त प्रायोरिटी पास विज़िट प्रति वर्ष (अधिकतम 2 प्रति तिमाही)
अन्य लाभ-- क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप
- ट्राइडेंट रेड टीयर मेंबरशिप
- जन्मदिन पर ₹100 खर्च पर 20 रिवार्ड पॉइंट्स (2000 RP/वर्ष की सीमा)
- क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप
- ट्राइडेंट रेड टीयर मेंबरशिप
- सबसे कम फॉरेक्स मार्क-अप (1.99%)
- समर्पित कंसीयर्ज सेवाएं

नोट: अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी पीएसबी शाखा में जाएं या पीएसबी एसबीआई कार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form