अपना हवाई जहाज टिकट बुक करना सीखें

How to book plane ticket : आज मैं आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप हवाई जहाज़ का टिकट aeroplane ticket book कर सकते हैं। जैसा की आप जानते हैं हवाई जहाज एक यात्रा का साधन है जिससे आप लंबी दूरी कुछ ही घंटों में तय कर सकते हैं। साथ ही साथ आज के युग में किसी भी कठिन परिस्थितियों में आपको हवाई जहाज आपके प्रियजनों के पास पल भर में पहुँचा देता है। plane ticket booking 

आज हर राज्य के ज़िले तक हवाई जहाज की पहुँच हो चुकी है , जिससे आप अपने गांव क्षण भर मात्र में पहुँच सकते हैं , साथ ही कई महत्वपूर्ण त्योहार जो आप अपने परिवार के साथ काफी उत्साह के साथ मानते थे अब उसे भी जल्द से जल्द अपने गांव पहुँच कर मना सकते हैं।flight ticket booking

online-flight-ticket-booking-2022
How to book flight ticket



आज मैं आपको इस पोस्ट के माधियम से बताऊंगा की कैसे आप हवाई जहाज़ का टिकट aeroplane ticket book कर सकते हैं , जिससे आप अपने गांव अपने प्रियजनों के पास पल भर में पहुँच सकते है। 

अगर आपको हवाई जहाज़ यात्रा करनी है और आपको टिकट बुक करना नहीं आता तो यह पोस्ट आपकी हेल्प करेगा और इस माध्यम से आप ऑनलाइन हवाई जहाज़ टिकट बुक aeroplane ticket booking कर सकते हैं।

Aeroplane Ticket Booking Apps 


आप अपना हवाई जहाज का टिकट कुछ aeroplane ticket booking apps or website से कर सकते हैं जिनमे से एक है - आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) ,अगर आप आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) के जरिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास आईआसीरटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) का अकाउंट होना जरूरी है।

साथ ही आप MakemyTripFlipkart , Ixigo से भी आपना Aeroplane ticket book हवाई जहाज टिकट बुक करवा सकते हो। 



अगर आप जानना चाहते हैं की आप अपना आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) अकाउंट कैसे बनाएंगे तो आप ये वीडियो देख सकते हैं



IRCTC मोबाइल ऍप (App) से Aeroplane ticket booking हवाई जहाज़ टिकट कैसे book करें :-


आप IRCTC मोबाइल ऍप (App) से भी टिकट बुक करा सकते हैं , वह भी बहुत आसान है इसके लिए आपको वेबसाइट की तरह लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर लेना है। book aeroplane ticket 

Government free scheme       click here


अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे , जिसमें वही सब जानकारी भरनी है जैसा आपने आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) पे किया है। app for aeroplane ticket booking 

  • Login -In लॉग-इन करने के बाद IRCTC EXCLUSIVE के अंदर FLIGHTS पर क्लिक करें और 
  • फिर आपको कहां जाना है From से To भरे , 
  • फिर उसके बाद तारीख का चयन करें ( DEPART ON ) यहाँ आपको किराया भी दिखेगा। यहाँ आप अपने सहूलियत के हिसाब से तारीख का चयन कर लें।
  • इसके बाद आपको चयन करना है की ADULTS (12 साल से ज़्यदा )कितने हैं , 
  • बच्चे 2 -12 साल के कितने हैं और 
  • 2 साल से कम के कितने बच्चे हैं
  • फिर उसके बाद SEARCH FLIGHT पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद VIEW PRICE पर क्लिक करना है , 
  • यहाँ क्लिक करते ही आपको 2 PRICE दिखेंगे -
  • REGULAR और 
  • MAX PRICE 

फिर आपको BOOK पर क्लिक कर देना है।

Download Aadhaar card without otp       Click Here

अब आपसे पूछा जायेगा की आप GST नंबर USE करना चाहते हैं कि नही।

अगर आपके पास GST Number है तो आप GST number एंटर कर दिजियेगा और अगर नहीं है फिर आपको CONTINUE BOOKING पर क्लिक करना है। 

इसके बाद TERMS AND CONDITIONS वाले मैसेज पर क्लिक करना है। 

अब आपको passengers details यात्री का विवरण देना है ,आपको पहले ADULTS की जानकारी देने है जैसे की-
  • MR /MRS /MISS
  • FIRST NAME
  • LAST NAME
  • EMAIL ID
  • MOBILE NUMBER
  • ADDRESS
  • DATE OF BIRTH

यात्री की जानकारी देने के बाद आपको CONTACT INFORMATION देना है ,

आपका नाम अपने आप दर्ज हो जायेगा जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय एंटर किया था ,

अब आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और 

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको TERMS AND CONDITIONS पर क्लिक करना है और SUBMIT पर क्लिक कर देना है।

Submit Button सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करना है। 

Payment for Aeroplane Ticket Booking :

पेमेंट के लिए आप INTERNET बैंकिंग ,BHIM / UPI ,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,WALLETS , IPAY ,PAYTM का इस्तेमाल कर सकते हैं ,पेमेंट होने के बाद आपको फ्लाइट टिकट का मेल आपके मेल ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा।

आपकी यात्रा मगलमय हो। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form