Online Pancard Apply 2022 बनाओ अपने मोबाइल 📱 से

Pan Card Update : अब सभी बना सकते हैं घर बैठे PAN CARD 107 रुपए में 

nsdl-pancard-apply-2022
pan card apply 2022


pan card apply करना बहुत ही आसान है अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो फिर आप अपना अपने परिवार अपने दोस्तों अपने रिस्तेदार किसी का भी pan card apply कर सकते हो।आज हम step by step pan card apply करना बताएँगे अगर आप सभी steps follow करोगे तो आप भी pan card apply कर सकते हो ,चलिए जानते हैं की कैसे आप pan card apply करोगे। पहले हम जान लेते हैं PAN CARD क्या होता है और क्यों जरूरी है। pan card apply online ...

PAN CARD क्या होता है ?

PAN CARD का pan card full form -permanent account number परमानेंट अकाउंट नंबर। इसमें 10 अंकीय वर्णात्मक संख्या होती है। PAN CARD लैमिनेटेड कार्ड के रूप में Indian Income Tax Department उस व्यक्ति को जारी करता है जो इसके लिए Apply करता है। PAN CARD इनकम टैक्स रिटर्न itr भरने के लिए जरुरी है।
PAN CARD में पहले पांच अक्षर होते हैं five character फिर चार नंबर four number और अंत में फिर एक अक्षर one character होता है।

Pan Card Apply 2022 | nsdl pan card apply 2022 | Pan apply 2022 


अब हम जान लेते हैं इसके लिए आवेदन कैसे करें। PAN CARD आवेदन करने से पहले हम जान लेते हैं कुछ जरूरी चीजें जो हमे PAN CARD आवेदन करने के लिए चाहिए।
  • DOB proof प्रूफ -दसवीं का मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि...
  • एड्रेस प्रूफ Address Proof -आधार कार्ड , बैंक पासबुक फोटो के साथ ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि...
  • पहचान प्रमाण पत्र Identity Proof  -वोटर कार्ड ,पासपोर्ट ,आधार कार्ड ,राशन कार्ड फोटो के साथ ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि...

Apply New Pancard 2022 :- 

Pancard Apply अप्लाई करने के लिए हमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साइट पे जाना है फिर हमें अप्लाई ऑनलाइन पे क्लिक करना है। उसके बाद
  • अप्लीकेशन टाइप -application type 
  • केटेगरी-category 
  • आवेदक का टाइटल-applicant title 
  • उपनाम-last name ( surname )
  • पहला नाम-first name 
  • मध्य नाम-middle name 
  • DOB-date of birth 
  • ईमेल ID -email id और
  • मोबाइल नंबर -mobile number अंकित करना है।
#step 2 

सब अंकित करने के बाद आपको captcha code कॅप्चा कोड डालना है और अंत में submit button पर क्लिक कर देना है। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद यहाँ एक नयी पेज खुलेगी और हमें Temporary Token नंबर मिलेगा कृपया इसे कहीं लिख लें।अब हमे आगे आवेदन करे ( continue with pan application ) पे क्लिक करना है ,जिससे एक और नयी पेज खुल जाएगी।

#step 3 

यहाँ हमें अपने आधार कार्ड के अंत के 4 डिजिट लिखने हैं। फिर हमें अपनी डिटेल्स applicant details भरनी है। उसके बाद next पे क्लिक करना है जिससे एक नयी पेज खुल जाएगी।

#step 4 

यहाँ हमें source ऑफ़ इनकम ,अपना स्थायी पता ,ऑफिस का पता ,मोबाइल नंबर और ईमेल id भरना है।

#step 5 

अंत में next पे क्लिक कर देना है जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं।

#step 6 

अब हमे AO Area code कोड भरना है , उसके बाद डॉक्यूमेंट डिटेल्स documents details भरने के बाद SUBMIT कर देना है।

इसके बाद आवेदन सबमिट हो जायेगा और अब हमें आधार कार्ड के शुरू के 8 नंबर दर्ज करने हैं।आप जैसा की देख सकते हैं अब हमें अपने डिटेल्स confirm करने हैं और अंत में proceed पे क्लिक कर देना है।

अगर आप जानना चाहते हैं की अपना जनधन अकाउंट कैसे खुलवाए तो नीचे क्लिक करें.....


जैसे ही हम submit करेंगे एक नई पेज खुल जाएगी वहां हमें acknowledgement नंबर मिलेगा। इस acknowledgement नंबर को आप लिख लें।

अंत में हमें अपना आधार कार्ड authenticate करना है , इसके बाद पेमेंट करना है। पेमेंट करने के बाद हमारा पैन कार्ड आवेदन पूरा हो जायेगा।

कुछ जरूरी बातें :-
  • जिनका आधार कार्ड authenticate हो जाता है उनका PAN CARD ईमेल id पे 2 घंटे में आ जाता है जहाँ से उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
  • जिनका आधार कार्ड authenticate नहीं होता उन्हें फॉर्म डाउनलोड करके Income Tax ऑफिस रजिस्टर्ड पोस्ट कर देना है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form