How to book flight ticket || हवाई जहाज़ का टिकट कैसे बुक करें

How to book flight ticket || हवाई जहाज़ का टिकट कैसे बुक करें 


https://www.wonderthingsforyou.com/

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है WONDER THINGS FOR YOU में। दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप हवाई जहाज़ का टिकट book कर सकते हैं। दोस्तों , जैसा की आप जानते हैं हवाई जहाज एक यात्रा का साधन है जिससे आप लंबी दूरी कुछ ही घंटों में तय कर सकते हैं।

साथ ही साथ आज के युग में किसी भी कठिन परिस्थितियों में आपको आपके प्रियजनों के पास आपको पल भर में पहुँचा देता है। आज हर राज्य के ज़िले तक हवाई जहाज की पहुँच हो चुकी है जिससे आप अपने गाऊँ क्षण भर मात्र में पहुँच सकते हैं साथ ही कई महत्वपूर्ण त्योहार जो आप अपने परिवार के साथ काफी उत्साह के साथ मानते थे अब उसे भी जल्द से जल्द अपने गाऊँ पहुँच कर मना सकते हैं।

दोस्तों ,आज मैं आपको इस पोस्ट के माधियम से बताऊंगा की कैसे आप हवाई जहाज़ का टिकट book कर सकते हैं जिससे आप अपने गाऊँ अपने प्रियजनों के पास पल भर में पहुँच सकते है। दोस्तों , अगर आपको हवाई जहाज़ यात्रा करनी है और आपको टिकट बुक करना नहीं आता तो यह पोस्ट आपकी हेल्प करेगा और इस माध्यम से आप ऑनलाइन हवाई जहाज़ टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) के जरिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास आईआसीरटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) का अकाउंट होना जरूरी है। 


आईआसीरटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) और IRCTC मोबाइल ऍप (App) का अकाउंट बनाने के लिए  ➡️ 

यहाँ क्लिक करें    

IRCTC मोबाइल ऍप (App) से हवाई जहाज़ टिकट कैसे book करें :-


दोस्तों , IRCTC मोबाइल ऍप (App) से भी आप टिकट बुक करा सकते हैं।  वह भी बहुत आसान है इसके लिए आपको वेबसाइट की तरह लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर लेना है।

अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे जिसमें वही सब जानकारी भरनी है जैसा आपने आईआरसीटीसी वेबसाइट (IRCTC Website) पे किया है। दोस्तों ,लॉग-इन करने के बाद IRCTC EXCLUSIVE के अंदर FLIGHTS पर क्लिक करें और फिर आपको कहां जाना है From से To भरे , फिर उसके बाद तारीख का चयन करें ( DEPART ON ) यहाँ आपको किराया भी दिखेगा।दोस्तों यहाँ आप अपने सहूलियत के हिसाब से तारीख का चयन कर लें।

इसके बाद आपको चयन करना है की ADULTS (12 साल से ज़्यदा )कितने हैं , बच्चे 2 -12 साल के कितने हैं और 2 साल से कम के कितने हैं। दोस्तों फिर उसके बाद SEARCH FLIGHT पर क्लिक कर देना है। दोस्तों इसके बाद VIEW PRICE पर क्लिक करना है यहाँ क्लिक करते ही आपको 2 PRICE दिखेंगे -REGULAR और MAX PRICE दोस्तों फिर आपको BOOK पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों फिर आपसे पूछा जायेगा की आप GST नंबर USE करना चाहते हैं कि नही। फिर आपको CONTINUE BOOKING पर क्लिक करना है इसके बाद TERMS AND CONDITIONS वाले मैसेज पर क्लिक करना है।

दोस्तों आपको पहले ADULTS की जानकारी देने है जैसे की-

MR /MRS /MISS 

FIRST NAME 

LAST  NAME 

EMAIL ID 

MOBILE NUMBER 

ADDRESS 

DATE OF BIRTH 

दोस्तों सभी जानकारी देने के बाद आपको CONTACT INFORMATION देना है ,नाम आपका अपने आप दर्ज हो जायेगा आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और TERMS AND CONDITIONS पर क्लिक करना है और SUBMIT पर क्लिक कर देना है। दोस्तों सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करना है। पेमेंट के लिए आप INTERNET बैंकिंग ,BHIM / UPI ,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड WALLETS , IPAY ,PAYTM का इस्तेमाल कर सकते हैं ,पेमेंट होने के बाद आपको फ्लाइट टिकट का मेल आपके मेल ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। 

THANK YOU 

इसे भी पढ़े :-

PVC AADHAR CARD अप्लाई ➡️   CLICK HERE 

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ➡️               click here 
उमंग ऐप की पूरी जानकारी➡️       click here 
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना➡️          click here 
प्रधानमंत्री जनधन खाता क्या होता है➡️           click here 
नेशनल पेंशन सिस्टम ऑनलाइन➡️           click here 



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post

Contact Form